दीक्षांत समारोह एक महान सार्वजनिक मील का पत्थर है जब विश्वविद्यालय अपने स्नातकों की उपलब्धियों का जश्न मनाता है। इंटीग्रल विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह उनके जीवन का एक स्मारक है और संकाय, साथियों, परिवार और दोस्तों के साथ अपने महत्वपूर्ण मील के पत्थर को साझा करने का अवसर है ।
12वाॅ इंटीग्रल विश्वविद्यालय कन्वोकेशन, कोविद-19 महामारी के कारण 3 नवम्बर 2020 को आयोजित किया गया और केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित सामाजिक भेद मापदंडों का पालन करने के लिए यह समारोह एक आभासी है और इसे लाइव टेलीकास्ट आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया गया ।
इस दीक्षांत समारोह में प्रो. आशुतोष शर्मा, सचिव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. एस.डब्लू.अख़्तर, चांसलर एवं संस्थापक, इंटीग्रल विश्वविद्यालय की सराहना किया । इसके अतिरिक्त डा. सैयद नदीम अख़्तर, प्रो-चांसलर, प्रो. अकील अहमद, वाइस चांसलर, प्रो. इरफान अली खाॅन, रजिस्ट्रार एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. अब्दुल रहमान खाॅन, शामिल रहे ।
कोविड-19 जैसी महामारी से दुनिया गुज़र रही है यह पहली बार सवंर्धित समारोह आयोजित किया गया । इंटीग्रल विश्वविद्यालय के छात्रों और उनके काॅलेज के जीवन के बीच की खाई को पाटने के लिए सबसे कठिन प्रयास किया जा रहा है । इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. आशुतोष शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके ग्रेड क्या हैं, आप सभी विज्ञान और समाज और असाधारण तरीके से राष्ट्र के लिए योगदान करेंगे । उन्होंने छात्रों से एक नए भारत के निर्माण में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए आग्रह किया । प्रो. एस.डब्लू.अख़्तर न छात्रों को बधाई दी और इस कठिन समय में भी उनके मेहनत को सराहा ।
विश्वविद्यालय की तरन्नुम फिरदौस, कम्प्यूटर अप्लीकेशन और अनम कमाल बी.टेक. कम्प्यूटर साइंस में क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किया तथा कुल 2660 डिग्रीयाॅ प्रदान की गयी जिसमें 41 पी.एच.डी., 625 पी.जी.,1833 यूजी और 152 फार्मेसी में डिप्लोमा और 9 डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में प्रदान की गयी । सम्बन्धित कोर्सों में 59 स्वर्ण ओर 60 रजत पदक टाॅपर्स को दिए गए ।
अन्त में समारोह का समापन विश्वविद्यालय के मधुर तराना और राष्ट्रगान द्वारा किया गया ।