ऑल इंडिया पतंग टूर्नामेंट में देश के 128 टीम में हिस्सा ले रही है स्वच्छ हवा का देंगे संदेश राजेश जायसवाल (ऑक्सीजन मैन)

0
607

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यह काटा वह काटा की जोश भरी स्वच्छ हवा का पैगाम देती हुई पतंगे आसमान में उड़ाने भरने की तैयारी में ऑल इंडिया पतंग टूर्नामेंट 20 जनवरी 2024 से 3 मार्च 2024 तक लखनऊ के नदनगंज मैदान रोड पर जोशीली आवाज़ गूंजेगी तू आसमान का रंग सुषमा हो जाएगा दर्शन यह बात आरके पैलेस में प्रसाद के दौरान ऑक्सीजन मां के नाम से मशहूर समाज से भी राजेश कुमार जायसवाल ने कहीं इस ऑल इंडिया पतंग टूर्नामेंट में दिल्ली -8 मुरादाबाद -7 मेरठ से पांच प्रयागराज- 6 जयपुर -5 अलीगढ़ -2 शाहजहांपुर -2 बरेली -5 रामपुर -4 वाराणसी -4 कोलकाता -7 फैजाबाद -2 रायबरेली -2 मुंबई -2 बेंगलुरु -1 आगरा -2 लखनऊ से- 64 सहित देश भर से 128 टीम में भाग लेंगे प्रतियोगिता के पीछे आयोजन का कारण बताते हुए ऑक्सीजन मां राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि हमारे लखनऊ की पारंपरिक धरोहर है जो उड़ाने वालों के पूरे शरीर को स्वस्थ करती है स्वच्छ हवा को रखने का संदेश देती है प्रतियोगिता नियमों के तहत तार वाली पतंगे किसी भी तरह के प्रयोग नहीं कर सकते और ना ही प्रतिबंध मंजे का प्रयोग कर सकते हैं उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से लखनऊ के चिकन व्यवसाय की तरह पतंग उद्योग में भी नई ऊंचाइयां आएंगे इस आयोजन के लिए डिंपी, रजनीश जायसवाल यशपाल सिंह सोदी , आसिफ, मुन्ना भाई, बल्ले भाई, राजेश हाशिम एवं यशपाल यादव कमेटी मेंबर के रूप में कार्य करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here