मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 128 मरीजों का किया गया परिक्षण

0
22

अजनर और खमा गांव में स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

महोबा । मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के तहत ग्राम अजनर और खमा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाए जिसमें स्वास्थ्य टीम द्वारा 128 मरीजों का परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। शिविर में डाक्टरों द्वारा कुपोषण की जानकारी देते हुए हरी सब्जियों फलों का अधिक से अधिक सेवन कर पर जोर दिया गया। स्वास्थ्य शिविर की जानकारी मिलते ही स्कूली बच्चों के अलावा ग्रामीणों की खासी भीड़ जुट गईए जिन्हें टीम द्वारा एक एक कर बुलाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

ग्राम खमा मे डा0 पीएन शर्माए डा0 शैलेन्द्र सिह, फार्मासिस्ट जेपी पस्तोर, स्टाप नर्स किरन यादवए प्रेमनारायन की देखरेख मे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला अंतर्गत रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 72 मरीजों का परीक्षण किया साथ ही आवश्यकता होने पर उन्हें दवाएं दी गईए साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए संतुलित आहार खाने और अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी गई। इसी प्रकार अजनर मे डा0 वैशाली सोनीए भगवतीए शैलेंद्र अरुण द्वारा 56 मरीजो का स्वास्थ परीक्षण किया स्वास्थ्य संबन्धी आवाश्यक जानकारी ग्रामीणों को दी।

शिविर दौरान डा0 पीएन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि कुपोषण एक ऐसी स्थिति है जब किसी व्यक्ति के आहार में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी होती है, जो शरीर की ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पाती है। यह कमी विकास, शारीरिक स्वास्थ्य, मनोदशा, व्यवहार और शरीर के अन्य कार्यों को प्रभावित करती है। कुपोषण का मतलब है ऊर्जा या पोषक तत्वों का सेवन कम, अधिक या असंतुलित होनाए जिससे शरीर के आकारए संरचना और कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। कहा कि बच्चों को दिन में कम से कम 5 बार विभिन्न प्रकार के फल और सब्ज़ियाँ खानी चाहिए। एक बच्चे खाने की ज़रूरत उम्रए शरीर के आकार और शारीरिक गतिविधि के स्तर के हिसाब से अलग अलग होती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here