प्रदेश के 12 जिलों में आज से शुरु किए गए प्रचार अभियान का शुभारम्भ

0
93

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश के साथ – साथ उत्तर प्रदेश को
कोराना संक्रमण से रोकने के लिए जन जागरुकता प्रचार अभियान प्रभावी तरीके से चलाने पर
बल दिया है। लखनऊ में आज अपने आवास पर प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण
मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 12 जिलों में आज से
शुरु किए गए प्रचार अभियान का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के
संक्रमण को रोकने के लिए लोगों के आचार व्यवहार में परिवर्तन जरुरी है। उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने का संकल्प दोहराया है
और उसे पाने के लिए प्रचार अभियानों की विशेष भूमिका है। उन्होंने प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो
द्वारा शुरु किए गए प्रचार अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर तरह की
सहायता उपलब्ध कराएगी।


सचल प्रदर्शनी चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व श्री मौर्य ने
अभियान के दौरान लगाए जाने वाले पोस्टर, स्टीकर, बैनर और वितरित किए जाने वाले
पम्पलेट्स का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो के संयुक्त
निदेशक श्री सुनील शुक्ल ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि प्रचार
अभियान का प्रथम चरण नवम्बर माह में पुरा हो चुका है। उस दौरान भी 12 जिलों में व्यापक
कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। दिसम्बर माह में अन्य 12 संवेदनशील जिलों को प्रचार
अभियान के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि प्रचार अभियान के दौरान सचल प्रदर्शनी के
साथ साथ लोक कलाकारों द्वारा संदेशमूलक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो के अपर महानिदेशक श्री आर. पी. सरोज और संयुक्त निदेशक श्री
सुनील शुक्ल ने विभाग की ओर से उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here