अवधनामा संवाददाता
सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते दिखे नव विवाहित जोड़े
अयोध्या। अमानीगंज विकासखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें मिल्कीपुर तहसील व रुदौली ब्लॉक के 116 जोड़ों ने एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर शादी की रस्मपूरा किया । मौजूद अतिथियों ने नव विवाहित दंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया रुदौली से भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की देश की आधी आबादी को उपेक्षित किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अगुवाई में मातृ शक्तियों को मुख्य धारा में जोड़ा और उनका हक दिलवाया जब देश के प्रधानमंत्री ने मात्र शक्तियों को हक दिलवाया तो आपका भी फर्ज बनता है चुनाव आ गया है फिर से प्रधानमंत्री जी के हाथों को मजबूत कर देशहित में एक मजबूत सरकार बनाएं। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहां की 2014 से 17 तक केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जनता को लाभ नहीं मिल रहा था,2017 में जब आप लोगों ने पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई तो सभी को बिना भेदभाव के योगी जी के नेतृत्व में लाभ मिल रहा है जब से सरकार बनी है प्रदेश में दंगे नहीं दंगल हो रहा है जहां से निखर कर हमारे युवा पुलिस , सेना ,खेल में, बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का एतिहासिक काम किया है जिससे आधी आबादी को राजनीति सहित अन्य सरकारी विभागों में मौका मिला रहा है । नवविवाहित जोड़ों ने कार्यक्रम स्थल पर बने सेल्फी पॉइंट पर जमकर सेल्फी ली । कार्यकम को प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने भी संबोधित किया मंच का संचालन ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार ने किया । इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय, सिंह शंभू सिंह ,सियाराम रावत बबलू सिंह अनूप सिंह रानू जेपी पांडे मां शारदा परिवार मौजूद रहे।