अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। आम लोगो के समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शिकायतो का त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद के तहसीलो पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी एसराज लिंगम व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल सिंह के मौजूदगी मे हाटा तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे कुल 114 मामले दर्ज किए गए। इनमे से 12 मामलो का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका है। शेष मामलो को पूर्व के भांति संबंधित विभागाध्यक्षो को निर्धारित तिथि के भीतर निस्तारित करने का निर्देश देकर सम्पूर्ण समाधान दिवस की औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निर्धारित समय पर हाटा तहसील पहुचे जिलाधिकारी एसराज लिंगम व एसपी धवल जायसवाल ने संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई शुरू किया। इस दौरान जिलेभर के मौजूद जनपद के विभिन्न विभागों के आला अफसरों को निर्धारित समयावधि के भीतर जन समस्याओं को गुणवत्ता के साथ त्वरित निस्तारण करने आदेश दिया। डीएम ने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि समाधान दिवस मे जनता की जो शिकायते प्राप्त हो रही है इन शिकायतो के निस्तारण मे किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही कदापि बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होने यह भी कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण स्तरीय कर्मी जन समस्याओं के प्रति पूरे मनोयोग से हर छोटी-बडी शिकायतो और समस्याओं पर विशेष रुप से ध्यान दे और उसका समाधान जिस स्तर पर संभव हो सके तत्काल करे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल सिंह ने अपने मातहतों को जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने कहा थाने पर आने वाले जनमानस की शिकायतो व जनसमस्याओ को गंभीरता से सुने और निष्पक्ष जांच कर त्वरित कार्रवाई करे। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 114 मामले पंजीकृत हुए, जिसमें राजस्व विभाग 70, पुलिस विभाग 19, विकास के 3 समिज कल्याण व शिक्षा विभाग के एक – एक एंव अन्य. विभागों के बीस मामले शामिल रहा, जिसमे राजस्व के 12 मामले मौके पर निस्तारित किये गये। इसी प्रकार पडरौना में 38 मामले आये जिसमें 6 का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी कुशीनगर एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा नगर पालिका परिषद हाटा द्वारा नव निर्मित कार्यालय भवन का निरीक्षण किया गया।
77 मामलों में मात्र 8 का निस्तारण
तमकुहीराज, कुशीनगर। स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 77 मामले आए। जिनमें से आठ मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष को संबंधित विभागो को त्वरीत कार्यवाई के लिए अग्रसारित कर दिया गया।शनिवार को उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नारायण उमराव की अध्यक्षता एवं तहसीलदार दीपक गुप्ता व सीओ जितेंद्र सिंह कालरा के मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व के 29, पुलिस के 21, विकास के 10 एवं अन्य के 17 मामलों सहित कुल 77 मामले पंजीकृत किए गए। जिनमे से राजस्व के आठ मामलो को त्वरीत निस्तारण कर शेष 69 मामलों को संबधित विभागो को भेज दिया गया।
खड्डा में चार मामलों का निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी खड्डा भावना सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 27 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए एवं 4 का मौके पर निस्तारण किया गया।
300 लोगों को लगा कोरोना का बुस्टर डोज
उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील परिसर में कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष कैंप लगवाया गया था। जिसमें तहसील कर्मियों, अधिवक्ताओ एवं वादकारियों सहित कुल 300 लोगों का टीकाकरण किया गया। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर टीकाकरण का विशेष कैँप भी लगा था। उपजिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव ने बताया कि तहसील में अक्सर भीड़ लगी रहती हैँ। तहसील कर्मियों, अधिवक्ताओं को टीकाकरण के लिए समय नहीं मिल पाता हैँ। जिससे अधिकांश लोग वंचित रह गए थे। सभी लोगों को टीकाकरण हो जाय इसके लिए कैम्प लगवाया गया था। तहसील परिसर में टीकाकरण कैम्प लगने पर अधिवक्ता अरविंद कुमार पाठक, अशोक राय, दयाशंकर सिंह, योगेंद्र यादव, अमरनाथ सिंह, मनोज कुमार आदि ने खुशी जाहिर किया है।
Also read