बढ़नी सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के वृहद वृक्षारोपण अभियान 2025 के तहत आज जनपद के बढ़नी ब्लॉक में कुल 1,10,564 पौधों का रोपण किया गया. इस महाअभियान में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्थानीय ग्रामीणों, विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया..विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत घरुआर तथा भावपुर उर्फ गुलरी में नहर के पास आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना चौधरी ने कहा..
“ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधों को रोपित कर तथा उनका संरक्षण एवं संवर्धन करना हमारा कर्तव्य है। वृक्षारोपण के इस महाभियान मे एक पेड़ माँ के नाम से रोपित कर इनकी देखभाल व सुरक्षा अपने नवजात शिशुओं की भांति करें जिससे यह पौधा भविष्य में वृक्ष का रूप धारण कर आपके संतान की तरह आपके यश, कीर्ति, वैभव, वृद्धि तथा वृद्धावस्था में आपका सहयोगी व सहभागी बन सके”
बीडीओ अनिशि मणि पाण्डेय ने सभी संबंधितों को निर्देश दिया कि लगाए गए पौधों की शत-प्रतिशत रक्षा और देखभाल सुनिश्चित की जाए. उन्होंने पौधों को बचाने और उनके सफल विकास हेतु हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया, ताकि यह पर्यावरणीय पहल सफल हो सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव के नेतृत्व में सिसवा बुजुर्ग, रोमनदेई, मलगहिया, मड़नी और गजेहड़ी जैसे गांवों में भी वृहद पौधारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अभियान के तहत पूरे बढ़नी ब्लॉक में निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधे लगाए गए, जिससे क्षेत्र में हरित आवरण बढ़ेगा और पर्यावरण संतुलन में सुधार होगा. यह पहल जनभागीदारी से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अनिशि मणि पाण्डेय, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शाहिद सिराज, मंडल प्रभारी सिद्धार्थशंकर पाठक, घरुआर प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव, लेखाकार महेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार सहित ब्लॉक के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।