11000 वोल्ट करंट के सम्पर्क मे आने से एक़ 40 बर्षीय व्याक्ति की मौत मौके

0
178

11000 वोल्ट करंट के सम्पर्क मे आने से एक़ 40 बर्षीय व्याक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी । बिजली विभाग पर विफरे ग्रामीणाे ने इटवा बांसी मार्ग को एक घन्टे तक जाम रखा।घटना 9 तारीख की शाम 8:30 बजे के आस पास की है । रामजी पुत्र अशर्फी गुप्ता ग्राम मझारी थाना डूमारिया का निवासी था जो विगत कई बर्षों से नये बर्तन का व्यापार खखरा खखरी बरगदवा व अन्य आस पास के गावों मे करता था इसी बीच वह इटवा बासी मार्ग के खखरी ग्राम मे जमीन लेकर एक घर भी इसी बर्ष बनवाया था । घर के आगे से ही ग्यारह हजार बोल्ट का तार जो कि एकदम लटका हुआ था गुजर रहा था । शाम को रामजी व्यापार करके लौटे और घर के आगे पतरा रखने के लिए एक लोहे की पाइप को जमीन मे गाड रहा था कि पाइप बिजली के तार से टकरा गया और वह कुछ कर पाते की करन्ट ने उन्हे अपने चपेट मे ले लिया और कुछ ही पल में उन्हे मौत के घाट उतार दिया मौके पर पहुचे गोल्हौरा एस ओ ने मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पाताल सि० नगर भेज दिया इस दौरान तहसीलदार इटवा ,भाजपा नेता हरिशकर सिह अरून कुमार ,शिवनाथ चौं०आदि लोग मौजूद रहे। राम जी अपने मृत्यु के पीछे अपनी पत्नी समेत 3 पुत्र एवम १ पुत्री को छोड गये । इस घटना ने पूरे परिवार मे कोहराम मचा कर रख दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here