11 मार्च को होगी सीएम योगी की सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा

0
137

-करीब तीन दशक बाद पहली बार होगा जब गोरखपुर संसदीय सीट पर गोरक्षपीठ के बजाए किसी अन्य नेता को होगा कब्जा
11 मार्च को होगी सीएम योगी की सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा

-गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के लिए 11 मार्च को होंगे उपचुनाव, 14 मार्च को आयेंगे नतीजे
– योगी आदित्यनाथ 1998 से बीजेपी के बैनर से लगातार चुने जाते रहे हैं सांसद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से योगी आदित्यनाथ लगातार परीक्षाओं से गुजर रहे हैं। इस बार उनकी सबसे बड़ी परीक्षा 11 मार्च को होगी। दरअसल सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। गोरखपुर और फूलपुर में मतदान 11 मार्च को होंगे और मतों की गिनती 14 मार्च को होगी।
गोरखपुर सीएम योगी का गढ़ है और इस सीट से योगी की प्रतिष्ठïा जुड़ी है। इस सीट पर जीत मिलती है तो यह जीत बीजेपी की नहीं बल्कि योगी की होगी और हार मिलती है तो भी योगी की होगी।


बीजेपी के दुर्ग कहे जाने वाले गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के क्षेत्र फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव योगी की सबसे बड़ी अग्निपरिक्षा है। बीजेपी के लिए इन दोनों सीटों को अपने पास रखने की चुनौती है, जबकि विपक्ष ने उन्हें घेराबंदी करने की पूरी तैयारी कर रखी है। ऐसे में अब देखना होगा कि योगी और केशव किस तरह से विपक्ष की रणनीति को भेदकर अपने-अपने गढ़ को बरकरार रखते हैं? दरअसल गोरखपुर और फूलपुर के गणित को अगर देखा-परखा जाए तो दोनों संसदीय क्षेत्रों में बड़ी दिलचस्प लड़ाई रही है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इन सीटों पर सभी विपक्षी दलों को मिले कुल वोटों से भी ज्यादा वोट मिले थे। यही वजह है कि बीजेपी को दोनों सीटों पर अपना वर्चस्व कायम रखना एक बड़ी चुनौती है। यदि गोरखपुर की बात की जाए तो खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1998 से भारतीय जनता पार्टी के बैनर से लगातार सांसद चुने जाते रहे हैं। गोरखपुर की इस सीट पर महंत अवैद्यनाथ के गुरु महंत दिग्विजय नाथ (1967-70) भी सांसद रह चुके हैं। वर्ष 1989 से गोरखपुर संसदीय सीट पर गोरक्ष पीठ का कब्जा रहा है। योगी के गुरू ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ इस सीट से 1989, 91 व 96 में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। करीब तीन दशक बाद ऐसा पहली बार होगा जब गोरखपुर संसदीय सीट पर किसी ऐसे नेता का कब्जा होगा जो गोरक्षपीठ से संबंधित नहीं होगा। इस सीट को जीतने के लिए विपक्षी दलों ने तमाम रणनीति अपनाई, लेकिन कभी उनकी चाल सफल नहीं हो पाई है। इस बार भी विपक्षी दलों ने कमर कस ली है।
बीजेपी के लिए नाक का सवाल है उपचुनाव
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री और केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद उनके इस्तीफे से ये सीटें खाली हुई थी। दोनों ही रिक्त सीटों पर 22 मार्च तक चुनाव कराए जाने थे। चुनाव आयोग ने आज उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। हालांकि दोनों ही सीटों के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन ने सोमवार को दो लोकसभा क्षेत्रों गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनावों के लिए दायित्व सौंप दिया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखपुर लोकसभा के लिए प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह, अनूप गुप्ता और विधायक राम चौहान को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश मंत्री गोविन्द शुक्ल और अमर पाल मौर्य व विधायक भूपेश चौबे को दायित्व सौंपा गया है। ये दोनों ही सीटें बीजेपी के लिए उपचुनाव में नाक के सवाल से कम नहीं हैं। इस सीट पर जीत के कई मायने निकलेंगे, लिहाजा विपक्ष भी इन सीटों पर बीजेपी को घेरने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here