11 साला शीज़ा इमरान ने रखा पहला रोजा

0
109

लखनऊ।  इस्लाम के मानने वालों के लिए रहमत, बरकत व मग़फिरत का महीना रमजान चल रहा है। माह रमजान में खुदा की इबादत करने में बड़ों के साथ अब बच्चे भी उनके साथ चल दिए हैं। इतनी जबरदस्त गर्मी और धूप की तपिश की परवाह किए बगैर मासूम बच्चे भी रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं। लखनऊ मकारिम नगर डालीगंज के मुहम्मद इमरान सिद्दीकी की बेटी शीज़ा इमरान जिनकी उम्र सिर्फ 11 साल है उन्हों ने अपने कुन्बा से जिद करते हुए इजाजत ली और जमा से अपने पहले रोजे की शुरूआत कर दी। उनकी हौसला अफजाई के लिए घरवालों ने उनको इनाम और अपनी दुआओं से नवाजा। और इस बच्ची ने इफतार से पहले मुल्क व मिल्लत की तरक्की की भी दुआ कराई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here