जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जनपद के राष्ट्रीय राजमार्गों पर की गई सुरक्षात्मक कार्यवाही यथा जौनपुर-वाराणसी राजमार्ग, जौनपुर-सुल्तानपुर राजमार्ग, जौनपुर-रामपुर-भदोही मार्ग, जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर क्षतिग्रस्त डिवाइडर की मरम्मत, डिवाइडर पेंटिंग, यातायात व्यवस्था, साइनेज बोर्ड, पोस्टर लगाए जाने आदि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत जितने भी एनएच हैं उन पर साइनेज बोर्ड लगाए जाएं, रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जाए, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कर ली जाए, शौचालय तथा सड़कों के किनारे साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
जनपद आजमगढ़ एवं केराकत मार्ग पर 07 जनवरी 2025 से पूर्व सांकेतिक बोर्ड तथा ब्रेकर लगा दिया जाय। क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत सहित सड़कों के किनारे पौधरोपण किया जाए। कोहरे के दृष्टिगत भी सड़कों पर सुरक्षात्मक कार्यवाही की जाए साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि विद्युत विभाग से समन्वय कर जहां भी लाइट की आवश्यकता है उसको पूर्ण किया जाए। अधिशासी अभियन्ता एनएच लोक निर्माण विभाग वाराणसी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये।
उन्होंने यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया कि वाहनों की फिटनेस जॉच समय समय पर की जाय तथा वाहन चालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाए और सड़क सुरक्षा तथा यातायात जागरुकता के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरुक किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, मुख्य राजस्व अधिकारी, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे।
Also read