भनवापुर के सहदेइया व पटना में आयोजित हुआ टीकाकरण शिविर
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के सहदेइया व पटना में शनिवार को वीएचएसएनडी टीकाकारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित एएनएम के द्वारा कुल 22 बच्चों का टीकाकरण के साथ ही 11 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच के साथ टीकाकरण किया गया।इस दौरान महिलाओं को जरूरी सुझाव के साथ ही अवश्यकता के अनुसार फोलिक एसिड,आयरन,कैल्शियम की गोली भी नि:शुल्क वितरित किया गया।
सहदेइया में एएनएम मालती ने ड्यूलिस्ट के आधार पर गांव के दस बच्चों का टीकाकरण के साथ ही सात गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच कर जरूरी सुझाव दिया।पटना में एएनएम बीना के द्वारा गांव के 12 बच्चों का टीकाकरण करने के साथ ही चार गर्भवती महिलाओं का जांच कर जरूरत के अनुसार नि:शुल्क दवाएं वितरित करते हुए संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया। इस दौरान वंदना पाठक, कुसुम मौर्या, मिथलेश, सुशीला, कविता, अमरावती आदि उपस्थित रहे।
Also read