महोबा । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आशाराम के निर्देश पर और जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉण् अम्बुज गुप्ता के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतपुर के अधीक्षक डॉण् आशीष तिवारी की देखरेख में आरबीएसके ;राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रमद्ध की टीम बी द्वारा कैथोरा गांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर बच्चों का पंजियन करने के बाद उनका चेकअप किया गया।
प्राथमिक विद्यालय कैथोरा के 46 बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्र के 56 बच्चों सहित कुल 102 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एक-एक बच्चे का चेकअप करने के बाद उन्हे निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। टीम में शामिल डॉण् अमित गंगेले ने बच्चों में पाए गए कुपोषण और एनीमिया जैसे लक्षणों के बारे में जानकारी दी और उनके बचाव के उपाय भी बताए।
शिविर के दौरान एफएचडब्ल्यू संगीता ने टीम के साथ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयशंकर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चमेली भी उपस्थित रहीं। बच्चों और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा समय समय पर शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने पर आभार जताया।