प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 1010 लाभार्थी अपात्र घोषित हो गए हैं। उन्हें साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए आठ जुलाई तक का समय दिया गया है। अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने पर उन्हें अपात्र मान लिया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) परियोजना निदेशक डूडा शिव प्रताप शुक्ल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत अपात्र हुए नगर पालिका परिषद मीरजापुर के 622 लाभार्थी एवं नगर पंचायत कछवां के 59, नगर पालिका अहरौरा के 150 एवं चुनार के 179 लाभार्थियों ने आवास निर्माण नहीं कराया है। ऐसे कुल 1010 लाभार्थी अपात्र हो गए हैं, जिनकी सूची सम्बन्धित नगर निकाय कार्यालय में चस्पा करा दी गई है। सम्बन्धित लाभार्थी उक्त सूची का अवलोकन कर लें और अपनी पात्रता के सम्बन्ध में अपना अभिलेखीय साक्ष्य आठ जुलाई की शाम चार बजे तक सम्बन्धित नगर निकाय कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके उपरान्त किसी भी लाभार्थी का दावा मान्य नहीं होगा और सूची में अंकित लाभार्थियों को अन्तिम रुप से अपात्र मानते हुए रि-कर्टलमेन्ट किए जाने के लिए लाभार्थी सूची सूडा मुख्यालय लखनऊ को प्रेषित कर दी जाएगी।