अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जनपद के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर आजमगढ़ के छात्र कु0 सिद्वार्थ यादव ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। कु0 ज्योति मौर्या ने 96.00 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान, सार्थक चौहान ने 95.40 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। यशराज ने 94.40 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में चतुर्थ स्थान, सयुक्त रूप से रिशम यादव एवं कु0 कालिंन्दी राय ने 94.00 प्रतिशत अंको के साथ पाँचवा स्थान , कु0 पल्लवी यादव ने 93.40 प्रतिशत अंको के साथ छठवाँ स्थान, संयुक्त रूप से अंकित प्रजापति एवं कु0 शिवांगी यादव ने 93.20 प्रतिशत अंको के साथ सतवॉ, संजय कुमार गोंड ने 92.20 प्रतिशत अंको के साथ आठवॉ स्थान स्थान प्राप्त किया। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, में 296 छात्र-छात्राएँ पंजीकृत थे। जिसमें से 13 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया एवं 89 छात्र-छात्राओं ने ससम्मान 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया एवं 218 छात्र-छात्राओं ने 60 प्रतिशत या उससे अधिक प्रतिशत अंको के साथ सफलता प्राप्त विद्यालय परिवार का नाम रौशन किया।
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकरपुर, आज़मगढ़ में अहमद अली ने 94.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। सयुक्त रूप से कु0 शगुन सिंह एवं समीर सौरभ ने 92.00 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान, कु0 साक्षी पाण्डेय ने 91.60 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर, में 94 छात्र-छात्राएँ पंजीकृत थे। जिसमें से 05 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया एवं 34 छात्र-छात्राओं ने ससम्मान 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया एवं 67 छात्र-छात्राओं ने 60 प्रतिशत या उससे अधिक प्रतिशत अंको के साथ सफलता प्राप्त विद्यालय परिवार का नाम रौशन किया। इस उत्तीर्ण रिजल्ट से विद्यालय हर्ष व्याप्त है
विद्यालय के संस्थापक जनाब अयाज़ अहमद खाँ, प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह, तरन्नुम खॉनम एवं अन्य सदस्यों ने सभी छात्र-छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों, सभी शिक्षको एवं सी.पी.एस. परिवार के शुभ-चिंतको को बधाई दी है।