31 मार्च तक शत प्रतिशत वसूली के लक्ष्य को पूरा किया जाए : चेयरमैन

0
101

पालिकाध्यक्ष ने किया नगरपालिका का औचक निरीक्षण, स्टाफ की ली मीटिंग

देवबंद : पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने नगरपालिका में पहुंच विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। साथ ही कर्मचारियों के साथ बैठक कर 31 मार्च तक वसूली के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने तथा लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया।
पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी शुक्रवार को अचानक नगर पालिका पहुंचे। इस दौरान पालिका परिसर में गंदगी देख चेयरमैन नाराज हुए और उन्होंने सफाई एवं खाद्य निरीक्ष पोपिन कुमार को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बाद में पालिकाध्यक्ष ने कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उन्हें नगर विकास के कार्यों में लापरवाही न बरतने, नगर में सफाई व्यवस्था व जलापूर्ति सुचारू रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों की यह भी हिदायत की कि नगरपालिका में आने वाले सभासदों समेत अपने कार्य को आने वाले लोगों का पूरा सम्मान किया जाए। इस मौके पर लेखाकार संजय जैन, ऋषिपाल, अहमद गजाली, मोहम्मद अकबर, विकास चौधरी, श्रीकांत, मोहम्मद आरिफ, नीरज गोस्वामी, ताबिश, अबूतालिब, बलराम, इरशाद इलाही आदि मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here