डिजिटल वॉरियर कार्यशाला में 100 लोगों ने लिया प्रशिक्षण, साइबर जागरूकता पर जोर

0
42

रुदौली, बस्ती। उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक द्वारा साइबर जागरूकता के लिए शुरू किए गए डिजिटल वॉरियर अभियान के तहत जनपद बस्ती के रुधौली थाने पर डिजिटल वॉरियर कार्यशाला-35 का आयोजन किया गया। रुधौली थाने पर आयोजित इस कार्यशाला में करीब 100 डिजिटल वॉरियर्स ने हिस्सा लिया और साइबर अपराधों से बचाव के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया। आयोजित इस कार्यशाला का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने किया।

कार्यशाला में डिजिटल वॉरियर्स को साइबर फ्रॉड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), फर्जी लोन ऐप्स, संदिग्ध लिंक्स, OTP के माध्यम से धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट, APK फाइल्स और ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड जैसे खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान नेशनल साइबर क्राइम ट्रेनिंग सेंटर (Cytrain) और साइबर फ्रॉड की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने तथा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया भी बताई गई। इसके अलावा, डिजिटल वॉरियर्स को अपने-अपने क्षेत्रों में साइबर जागरूकता अभियान चलाने, फेक न्यूज का खंडन करने और पुलिस के सराहनीय कार्यों का प्रचार-प्रसार करने के तरीके सिखाए गए।

थाना रुधौली पुलिस द्वारा गठित लगभग 500 डिजिटल वॉरियर्स में से 100 ने इस कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी की। कार्यशाला में श्याम सुंदर प्रसाद, अमिया हरिकेश, हृदय राम प्रसाद, छोटेलाल, सिद्धांत सिंह, तबरेज प्रसाद, श्रीनिवास, सुरेंद्र चौधरी, दिलीप मणि त्रिपाठी, किशन चौधरी, अनस राजा, प्रवीण चौधरी, राजन कुमार, प्रमोद कुमार अग्रहरी, सुनील कुमार, शिव शर्मा, मनीष कुमार गौड़, आशीष अग्रहरी, प्रदीप शर्मा, दिनेश अग्रहरी, राजेश कुमार, रवि शंकर, दीनबंधु अग्रहरी सहित अन्य लोग शामिल रहे। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि भविष्य में डिजिटल वॉरियर्स के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा और उन्हें रेंज स्तर के कार्यक्रमों में शामिल करने की योजना है। इससे पहले थाने पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जा चुकी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here