स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की शतप्रतिशत एमआईएस फीडिंग अनिवार्य 

0
7968
100% MIS feeding mandatory for health department schemes
अवधनामा संवाददाता
जनपद की रैकिंग सुधार के लिए सभी संबंधित अधिकारी पूरी तन्मयता से करें कार्य
टाप-5 में लाने हेतु सभी और बेहतर रुप से करें कार्य-डीएम
आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की धीमी प्रगति पर जताया असन्तोष, सुधार लाए जाने के दिए निर्देश 
 देवरिया (Devariya) जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन देर सायं स्वास्थ्य विभाग की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा में कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं की एमआईएस सभी 14 बिन्दुओं पर अनिवार्य रुप से शतप्रतिशत संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें, जिससे कि जनपद की रैकिंग में सुधार के साथ ही यह जनपद स्वास्थ्य योजनाओं में प्रदेश के टाप-5 जनपदो में सम्मिलित रहे। इसके लिए उन्होने स्वास्थ्य विभाग से जुडे सभी अधिकारियों को पूरी तन्मयता से कार्य किए जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारीआशुतोष निरंजन कल आयोजित मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान में लक्ष्य से अधिक पूर्ति पर सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी है एवं आगे भी इसी मंशा से कार्य किए जाने को कहा है। उन्होने आयुष्मान कार्ड की दैनिक प्रगति कम पाए जाने पर असन्तोष जताया और इसमें सुधार लाए जाने के निर्देश के साथ कहा कि इसे बनाये जाने में हर हाल में प्रगति आनी चाहियें।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन  आगामी 20 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, यह बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण अभियान है, इसलिए लक्षित सभी बच्चों को इस अभियान से जोड़े और उन्हें कृमि मुक्ति की दवाएं अवश्य ही उपलब्ध कराए जाएं। उन्होने इस कार्यक्रम के सफल सम्पादन हेतु कार्मिकों के प्रशिक्षण कराए जाने का भी निर्देश दिया। उन्होने कन्या सुमंगला योजना की लक्ष्यपूर्ति भी शतप्रतिशत सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश दिया।बैठक में सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी गण, उप जिलाधिकारी गण, डीपीएम राजेश गुप्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण आदि जुडे रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here