अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा के मुख्य आथित्व में एक दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन औद्योगिक क्षेत्र, कुर्सी रोड में सम्पन्न हुआ, जिसमें जनपद को आवण्टित लक्ष्य 500 करोड़ की पूर्ति हेतु भावी निवेशकों, उद्यमियों से निवेश-प्रस्ताव आमंत्रित किये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र शर्मा मंत्री खाद्य एवं रसद विभाग ने जिला प्रशासन बाराबंकी के साथ एमओयू हस्ताक्षरित करने वाले सभी उद्यमियों/निवेशकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार की तरफ से उनकी सभी आवश्यकताएं प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण की जायेगी, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापार अनुकूल वातावरण तथा रोजगार के नये अवसर सृजित करने हेतु कटिबद्ध है, तथा इस हेतु निरन्तर जिला प्रशासन उद्यमियों/निवेशकों के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प ‘‘रिफार्म परफाॅर्म एण्ड ट्राॅसफार्म‘‘ की सिद्धि हेतु मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हम सभी आगे बढ़ रहे हैं, उन्होनें कहा कि वैश्विक निवेश आमंत्रित करने हेतु प्रदेश के मा0 मंत्री गण व अधिकारी गण 20 प्रमुख देशों की यात्रा पर गये हैं, जहां से 10 से 12 फरवरी-2023 के मध्य लखनऊ में प्रस्तावित ‘‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट‘‘ हेतु व्यापक निवेश-प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है। उन्होनें कहा कि प्रदेश 1057 किमी0 की एक्सप्रेसवे, 24 घंटे निर्बाद्ध विद्युत आपूर्ति, 03 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, 09 हवाई अड्डे, 1000 मील रेलवे नेटवर्क, 20,000 एकड़ उपलब्ध लैंड बैंक, 75 विश्वविद्यालय, 4000 काॅलेज के साथ विकास के त्वरित पथ पर अग्रसर है। उन्होनें कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हमारे विकास की इस गति को नये आयाम प्रदान करेगी।
इस अवसर पर विधायक-कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने उद्यमियों को स्थानीय उद्यम अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराये जाने हेतु आश्वासन देते हुये अपने पूर्ण सहयोग की बात कही।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या गौरव दयाल ने कहा कि निवेश को प्रोत्साहन व नवीन रोजगार सृजन हेतु ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रस्तावित की गयी है। उन्होंने उपस्थित उद्यमियों से अनुरोध किया कि वे अपनी समस्याओं/सुझावों से अवगत करायें, ताकि प्रक्रियात्मक सुधारों को लागू किये जाने में सहायता मिल सके।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने एक दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेलन का आरम्भ करते हुये उपस्थित सभी उद्यमियों/निवेशकों का स्वागत किया। उन्होनें कहा कि इस निवेशक सम्मेलन के मुख्यतः दो उद्देश्य है- इन्टेण्ट (निवेश) आमंत्रित करना तथा लोगों की आवश्यकताओं को समझना। उन्होनें उद्यमियों से अनुरोध किया कि वे अपनी आवश्यकताओं व अपेक्षाओं से जिला प्रशासन को अवगत करायें ताकि जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक में उनकों प्राथमिकता के आधार पूर्ण कराया जा सका।
इस अवसर पर साकेन्द्र प्रताप वर्मा, विधायक-कुर्सी, गौरव दयाल, आयुक्त, अयोध्या मण्डल, अयोध्या, अविनाश कुमार, जिलाधिकारी, दिनेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी, श्रीमती एकता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी ने प्रतिभाग किया गया।