पुलिस मुठभेड़ में सुक्खा गैंग का इनामी लीडर गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

0
107

थाना उत्तर पुलिस टीम ने बुधवार देर रात 10 हजार के इनामी अभियुक्त सचिन यादव को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है और घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों को रोककर उनका वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते हुये रंगदारी मांग रहा था।

सीओ सिटी हिमांशु गौरव ने बताया कि तीन अगस्त को एक छात्र कॉलेज से घर आ रहा था, तभी रास्ते में मौहल्ला गोमती नगर के पास अभियुक्त सचिन यादव द्वारा अपने 5-6 साथियों के साथ छात्र एवं उसके साथी स्टूडेन्ट को रोककर सुनसान जगह ले जाकर जबरदस्ती उनका वीडियो बनाया गया था। जिसे वायरल करने की धमकी देकर उनसे रुपयों की मांग की जा रही थी। छात्र के पिता ने 4 अगस्त को थाना उत्तर पर तहरीर दी। जिस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी। अभियुक्त सचिन यादव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

सीओ सिटी ने बताया कि थाना उत्तर पुलिस टीम को बुधवार देर रात सूचना मिली कि अभियुक्त सचिन यादव गिर्राज कॉलोनी के पास खड़ा है। इस सूचना का संज्ञान लेकर थाना उत्तर पुलिस टीम गिर्राज कॉलोनी के पास पहुँची। इस दौरान बाइक लेकर खड़ा एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की उससे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गाेली लगने से युवक घायल हो गया। घायल की पहचान आराेपी सचिन यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी जैन नगर खेड़ा थाना उत्तर के रुप में हुयी है। अभियुक्त के खिलाफ रंगदारी मांगने व धमकाने का आराेप है।

सीओ ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा, खोखा कारतूस एवं जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। एसएसपी द्वारा अभियुक्त सचिन पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। यह सुक्खा गैंग का लीडर है जो कुछ दिन पहले 25 लाख रुपये की चोरी के मामले जेल गया था। इस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here