अवधनामा संवाददाता
बरदह,आज़मगढ़। विकास खंड ठेकमा अंतर्गत ग्राम सभा मदनपुर स्थित पंचायत भवन पर एकल विद्यालय वार्षिक अंचल दक्षता वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसे संबोधित करते हुये ग्राम प्रधान मदनपुर प्रमोद राय ने कहा कि बच्चों को समाज में शिक्षा एवं संस्कार के बारे में कैसे बताया जाए कि बच्चे भविष्य में अपने देश का नाम रोशन कर सके , बच्चों को जीरो से ही शिक्षित करने की आवश्यकता है । उनके अर्चा , विचार एवं व्यवहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए, कहा कि शिक्षक बच्चों के प्रथम गुरु के रूप में माने गए हैं एवं भगवान से भी बड़ा दर्जा इनको दिया गया है संच राजगंज अध्यक्ष नवीन राय ने कहा कि गुरु ही सबसे बड़ा समाज का रचयिता है एवं गुरु को भी अपने आचार विचार में आज परिवर्तन लाने की आवश्यकता है तथा समाज के नई पीढ़ी को सुधारने की विशेष जिम्मेदारी गुरुओं की है आचार्य बहने एवं आचार्य शिक्षकों से मेरा विनम्र निवेदन है कि वह अपने अचार्य विचार व्यवहार में सुधार लाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छा संस्कार दें ताकि अच्छे समाज का निर्माण हो सके इस 10 दिवसीय कार्यक्रम में सभी आचार्य बहने एवं शिक्षक भाग लेंगे वह यह कार्यक्रम प्रतिदिन 10रू00 बजे से 5रू00 बजे तक मदनपुर पंचायत भवन पर चलेगा इस अवसर पर अमित रॉय पंकज ,रामफल ,प्रमोद सरोज , पूनम ,मनीषा अंजना सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे । अध्यक्षता नवीन रॉय एवम संचालन प्रमोद कुमार राय ने किया ।