10वीं की एक छात्रा की चीत्कार से गूंज उठा सरकारी स्कूल का बाथरूम

0
141

पढ़े पूरी खबर—————- 
नई दिल्ली। दिल्ली केे मलिकपुर इलाके के एक सरकारी स्कूल का बाथरूम 10वीं की एक छात्रा की चीत्कार से गूंज उठा. लोगों को हकीकत का पता चला तो उनके होश उड़ गए. लड़की से उसका 51 साल का पड़ोसी ऑटो ड्राइवर लगातार रेप करता था जिसके चलते वो प्रेग्नेंट हो गई और स्कूल में प्री-मेच्योर (26 सप्ताह) बच्ची की जन्म दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की से पूछताछ के बाद जो बातें सामने आई हैं वो किसी भी समाज के लिए सोचने पर मजबूर कर सकती हैं.

लगातार रेप से हुई प्रेग्नेंट
लड़की ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि उसका पड़ोसी 4-5 बार यौन शोषण कर चुका है. भेद ना खुल जाए इसके डर से वो किशोरी को पैसों का लालच देता था. शुरुआत में लड़की के प्रेग्नेंट होने का पता नहीं चला लेकिन जब पेट फूलने लगा तो उसने बच्चा गिराने की दवा खिला दी. इसी के असर से स्कूल में प्री मेच्योर डिलिवरी हो गई.

बच्ची को दिया जन्म
पुलिस के कहा कि सबसे हैरानी की बात यह कि बच्ची के परिजनों को भी उसके प्रेग्नेंट होने का अंदाजा नहीं लगा. उन्हें लग रहा था कि किसी बीमारी या गैस की वजह से किशोरी का पेट फूल रहा है. स्कूल से उसकी डिलिवरी की खबर मिली तो वह भी हैरान रह गए. नाबालिग मां और नवजात शिशु एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी
किशोरी की स्कूल में डिलीवरी और पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया. आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई. उसे पुलिस ने शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया. उसकी पहचान 51 साल के अब्दुल गफ्फार के तौर पर हुई. उसकी फैमिली बिहार में है. वह यहां किराए पर अकेला रहता है.


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here