Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiक्षेत्र पंचायत की बैठक में 1.65 करोड़ का बजट पास 

क्षेत्र पंचायत की बैठक में 1.65 करोड़ का बजट पास 

 

अवधनामा संवाददाता

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा,विकास कार्यों पर ज़ोर
सूरतगंज, बाराबंकी। सूरतगंज ब्लाक में गुरूवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। इस दौरान पिछली कर्रवाई की पुष्टि के बाद सर्वसम्मति से 72 कार्यों के लिए 1.65 करोड़ रूपये बजट का प्रस्ताव पास किया गया। फिलहाल इस बैठक में छुट्टा मवेशियों व गोशाला का मुद्दा आम रहा है। बैठक से नदारद रहे स्वास्थ्य, शिक्षा, सिचाई समेत कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किये जाने के निर्देश भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने दिये हैं। बीडीओ चंद्र भूषण तिवारी ने बैठक से नदारद सभी विभागों को कारण बताओ की नोटिस जारी की है।
           ब्लॉक प्रमुख लकी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की इस बैठक में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत एवं एमएलसी अंगद सिंह ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है। अब कोई भी गांव विकास कार्यों से अछूता नहीं रहेगा। सपा के क्षेत्रीय विधायक फरीद महफूज किदवई ने छुट्टा मवेशियों का मुद्दा भी उठाया। इस पर वहां मौजूद पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बीआर पटेल ने उन्हें आश्वस्ति किया कि क्षेत्र में दो गोशालाएं संचालित हो रही हैं। इनमें 432 मवेशी संरक्षित हैं, जबकि  भिटौली में करीब चार सौ मवेशियों के संरक्षण की क्षमता के लिए एक गोशाला निर्माणाधीन है। बजट के अभाव में इस गोशाला का काम  रूका है। कुर्सी विधायक साकेन्द्र वर्मा ने ग्राम पंचायतों में हैंडपम्प रिबोर के नाम पर हुए फर्जीवाड़े पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने अफसरों से कुल रिबोर कराए गए हैंडपम्प का डाटा तलब किया है। यही नहीं ब्लॉक में वाटरकूलर लगाएं जाने की मांग भी की गई है। जिससे ब्लॉक आने वाले लोगों को स्वच्छ जल मुहैया हो सके। प्रधान संघ के अध्यक्ष महेश मिश्रा ने प्रधानों के बैठने के लिए सभागार की मांग की है। बतनेरा के प्रधान पति अमरीश अवस्थी ने सरयू (घाघरा) नदी पर पुल निर्माण हेतु  जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी दिया है। कार्यक्रम के अंत में लंच पैकेट काम पड़ जाने के चलते अफरातफरी मची रही। इस बैठक में पूर्व ब्लॉक प्रमुख आशीष सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर हयारण, रामानंद वर्मा, डीडीसी प्रतिनिधि डा.साजिद, राममूर्ति निषाद, अमरेंद्र सिंह, डब्बू चौहान आदि प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
एक साल में दम तोड़ चुके हैं, तीन सौ मवेशी: ग्राम पंचायत सेमराय में गोआश्रय केन्द्र संचालित है। यहां के प्रधान अनूप सिंह ने बैठक के दौरान गोशाला संचालन में हो रही दिक्कतों को बया किया। उन्होंने कहा कि सात माह से गोशाला में रह रहे मवेशियों के भूसा-चारे का करीब 11 लाख रूपये और चरही, वर्मी कंपोस्ट,  प्लेटफॉर्म निर्माण का 14 लाख रूपये बकाया है। सरकार की ओर से प्रति मवेशी 900 रूपये महीना के हिसाब से ही खुराकी दी जा रही है। जबकि भूसा 1500 रूपये प्रति कुंटल है। प्रधान ने कहा कि एक साल में 300 मवेशी दम तोड़ चुके हैं।
पुलिस की शिकायतः भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों से थाने पर तैनात प्रभारी निरीक्षक रामकिशन राना की कार्यशैली पर भी सवाल उठाएं है। इन कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों की ओर से आए दिन अभ्रदता किये जाने एवं अवैध वसूली किये जाने की शिकायत लिखित व मौखिक रूप से की है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular