बैठक में डेढ़ करोड़ की परियोजनाओं पर लगी मुहर

0
194

अवधनामा संवाददाता
विकास का मॉडल बनेगा मोतीचक- अर्चना

मोतीचक ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न

कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक के सभागार में गरुवार को क्षेत्र पंचायत व प्रधानों की बैठक ब्लॉक प्रमुख अर्चना प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में गांवों के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए डेढ़ करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं पर मुहर लगी। बैठक में विकास खंड द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के क्रियान्यवन पर अधिक से अधिक जोर दिया गया।

अध्यक्षीय संबोधन में ब्लाक प्रमुख अर्चना प्रदीप सिंह ने कहा कि क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। कहा कि सरकार की हर योजना की जानकारी सबसे पहले क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों को होनी चाहिए। जिससे गांव के हर व्यक्ति को योजनाओं की जानकारी मिले और वह उसका लाभ पा सकें। आप लोगों के सहयोग से मोतीचक विकास का मॉडल बनने में कोई कोर कसर नही छोड़ेगा। इसके पूर्व खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार राय द्वारा क्षेत्र पंचायत की पिछली कार्रवाई की पुष्टि करते हुए नए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्य वित्त, पन्द्रहवां वित्त व पंचम वित्त के तहत कुल डेढ़ करोड़ की बजट पर स्वीकृति होने की जानकारी दिया। मनरेगा योजनाओं पिछले वित्तीय वर्ष में एक करोड़ 80 लाख की स्वीकृति थी। बैठक का संचालन ब्लॉक टीए रामकृपाल ने किया। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह, जिला पंचायत सदस्य छट्ठू यादव ऊर्फ रामनेति, सुशील कुमार सिंह, जेई कृष्ण मद्धेशिया, हरिओम शुक्ला, एमओआईसी मोतीचक राजेश मद्धेशिया, पशुधन अधिकारी मोतीचक, डॉ विवेक कुमार, प्रधान अकमल हुसैन, विजय कुशवाहा, पिंटू सिंह, अलाउद्दीन, संजीव सिंह, लल्लन मल्ल, राजकुमार सिंह, सहित तमाम बीडीसी व प्रधानगण उपस्थित रहे।

योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी

एडीओ पंचायत अनवारुल ने निजी शौचालय के लिए 19 लोगों ने रजिस्ट्रेशन होने का जानकारी दिया। एडीओ समाज कल्याण ने बताया कि जो भी व्यक्ति पेंशन नही पा रहा है वह रजिस्ट्रेशन करा लें। 12 हजार के सापेक्ष 76 सौ लोग ही केवाईसी कराए है, जो लोग नही कराए है वह केवाईसी जल्द करा लें। आवासीय योजना में 176 में 70 लाभार्थी पात्र पाये गये। स्वच्छता अभियान में फेस दो में पांच गांव चयनित किया गया है तथा सरकार की मंशा के अनुसार 28 पार्क एवं खेल मैदान तथा अमृत सरोवर भी चयनित किया गया है।

पंचायत सहायक का छाया रहा मुद्दा

क्षेत्र पंचायत की बैठक में ग्राम प्रधान राजपुर जयगोपाल ने एक वर्ष से पंचायत सहायक द्वारा बिना कार्य किये भुगतान लेने का मुद्दा उठाया जिसका सभी लोगों ने एक स्वर में सपोर्ट किया। जहां सदन में बैठे अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर दिए। अजिजनगर के प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी ने माह में एक बार बीडीओ प्रधान की बैठक की बात रखा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here