07 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
1274

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी – थाना शारदानगर पुलिस टीम द्वारा बडागांव में डकैती की योजना बना रहे 07 नफर अभियुक्तों को ग्राम बडागांव से मय (2 अदद देशी तमंचा व 3 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर , एक अदद फावडा , एक अदद बेलचा , एक अदद चाकू) व घटना में प्रयुक्त एक अदद मारूती कार आर्टिका संख्या UP 25 CP 7777 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 181/2023 धारा 402 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके अभियुक्तों का चालान ० न्यायालय भेजा गया है शमीम पुत्र नवीबक्श उर्फ छोटे निवासी सलेमपुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 2.लल्लूराम पुत्र स्व0 चिन्ता दाश निवासी मोहल्ला सलेमपुर कोन थाना कोतवाली सदर खीरी अरविन्द कुमार पुत्र स्व0 दरबारी ग्राम सिघांपुर खाश थाना बन्डा जनपद शाहजहाँपुरराजकिशोर पुत्र श्री प्रकाश निवासी काशीराम कालोनी भंसडिया थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी अनिल कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी बालूडीह थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी पंकज कुमार पुत्र स्व0 सरस्वती प्रसाद निवासी बंजरिया थाना शारदानगर खीरी पुष्षोतम पुत्र स्व0 हेमनाथ निवासी बंजरिया थाना शारदानगर जनपद खीरी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here