सोनभद्र के  घोरावल मार्केट से 07 बाल श्रमिकों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त 

0
150

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो  मिशन शक्ति फेज 4•0 के अंतर्गत मई माह के ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश के क्रम में निर्धारित अभियान के तहत घोरावल मार्केट से 07 नाबालिग बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया जिसमें  श्रम परिवर्तन अधिकारी  सुयश पाण्डेय ,  जिला समन्वयक साधना मिश्रा, जिला  बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र शेषमणि दुबे ओआरडब्ल्यू व मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र से निरीक्षक रामजी यादव उप निरीक्षक सुजीत सेठ, कांस्टेबल धनंजय द्वारा घोरावल मार्केट में किंग फैमिली रेस्टोरेंट ,त्रिपाठी रेस्टोरेंट ,लक्ष्मी शंकर श्यामा शंकर क्लॉथ हाउस, आदि दुकानों ,बस स्टैंड का चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान घोरावल मार्केट मे  नाबालिग बालकों  द्वारा दुकानो  पर बाल श्रम कराते हुए पाए गए  बाल श्रमिकों के संबंध में मौके पर उपस्थित  मालिकों से बालकों के उम्र के संबंध में साक्ष्य  चाहा गया परंतु उनके द्वारा कोई भी  साक्ष्य  उपलब्ध नहीं कराया गया जिसमें  प्रथम दृष्टया देखने पर उक्त सभी बालक नाबालिक प्रतीत हो रहे थे जिसके कारण टीम द्वारा सभी बाल श्रमिकों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु ले जाया गया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here