04 नफर वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
440

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी. थाना ईसानगर पुलिस द्वारा 04 नफर वारंटी अभियुक्तों बृजमोहन उर्फ बृजमोहन लाल यादवए रईश अहमदए फकरुल्ला व इजाहसत अली को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार सभी वारंटी अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेजा जा रहा है अ0सं0 754ध्22 धारा 392ध्504ध्506 भादवि में वारंटी अभियुक्त बृजमोहन उर्फ बृजमोहन लाल यादव पुत्र स्व0 रामादीन यादव नि0 ग्राम सियापुर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर अ0सं0 761ध्22 धारा 4ध्25 आर्म्स एक्ट में वारंटी अभियुक्त रईश अहमद पुत्र बफाती नि0 ग्राम हसनपुर कटौली थाना ईसानगर अ0सं0 207ध्1991 धारा 463ध्427 भादवि में वारंटी अभियुक्त फकरुल्ला पुत्र मोहम्मद अली नि0 ग्राम लौकाही मल्लापुर थाना ईसानगर अ0सं0 207ध्1991 धारा 436ध्427 भादवि में वारंटी अभियुक्त इजाहसत अली पुत्र छेद्दू नि0 ग्राम लौकाही मल्लापुर थाना ईसानगर।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here