थाना अनपरा पुलिस द्वारा चोरी सम्बंधित प्रकरण में 04 नफर शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का समान बरामद

0
126

 

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल के निकट पर्यवेक्षण में थाना अनपरा पुलिस द्वारा एचएससीएल कॉलोनी मोड़ डिबुलगंज से 04 नफर शातिर चोरों 01. सूरज बिन्द उर्फ सुनील पुत्र गनेश बिन्द निवासी डब्लूआईई कॉलोनी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, 02. कृपाशंकर पुत्र छोटेलाल निवासी टाइप 1 कॉलोनी, स्वीपर बस्ती, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, 03. राजा पुत्र जगदीश निवासी दुराशनी मन्दिर औड़ी मोड़, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, 04. घमड़ी धरिकार पुत्र श्यामनारायण धरिकार निवासी वार्ड नम्बर 12 डिबुलगंज, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर चोरी की कई घटनाओं का अनावरण करते हुए उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल सहित भारी मात्रा में सामग्री तथा जिस चार पहिया वाहन वैगनॉर से वे चोरी करने जाते थे उसे भी बरामद किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
*1-* सूरज बिन्द उर्फ सुनील पुत्र गनेश बिन्द निवासी डब्लूआईई कॉलोनी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 23 वर्ष  ।
*2-* कृपाशंकर पुत्र छोटेलाल निवासी टाइप 1 कॉलोनी, स्वीपर बस्ती, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष ।
*3-* राजा पुत्र जगदीश निवासी दुराशनी मन्दिर औड़ी मोड़, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 23 वर्ष ।
*4-* घमड़ी धरिकार पुत्र श्यामनारायण धरिकार निवासी वार्ड नम्बर 12 डिबुलगंज, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 20 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरणः-*
*1.* एक अदद लेनेवो डेस्कटॉप मॉनीटर ।
*2.* एक अदद लेनेवो की – बोर्ड मयवायर ।
*3.* एक अदद लेनेवो सीपीयू ।
*4.* 03 अदद डाटा केबल ।
*5.* एक अदद माइक्रोटेक यूपीएस ।
*6.* डाटा लिंक एडॉप्टर ।
*7.* लेनेवो AC एडॉप्टर ।
*8.* एक सेट डाटा केबल रंग काला तीन पीस वाला ।
*9.* एक अदद डाटा केबल रंग काला ।
*10.* एक अदद लेनेवो लैपटॉप ।
*11.* एक अदद मोटरसाइकिल (UP 64 AQ4990) ।
*12.* वैगनॉर कार (UP 64 J0216) ।
*13.* दो अदद चांदी का सिक्का ।
*14.* चार जोड़ा चांदी का पायल ।
*15.* दो जोड़ा चांदी का पायल (छोटा)
*16.* एक अदद आईफोन ।
*17.* एक अदद रियलमी प्रो ।
*उपरोक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास भी रहा है जिसका विवरण निम्नवत है –*
*सूरज बिन्द उर्फ सुनील पुत्र गनेश बिन्दः-*
*01.*  मु0अ0सं0 98/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*02.*  मु0अ0सं0 145/2022 धारा 411, 414 भादवि, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*कृपाशंकर पुत्र छोटेलालः-*
*01.* मु0अ0सं0 72/2018, धारा 380, 411, 457 भादवि, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*02.* मु0अ0सं0 74/2018, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*03.* मु0अ0सं0 32/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*04.* मु0अ0सं0 145/2022 धारा 411, 414 भादवि, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*राजा स्वीपर पुत्र जगदीशः-*
*01.* मु0अ0सं0 163/2017 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*02.* मु0अ0सं0 09/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*03.* मु0अ0सं0 220/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*04.* मु0अ0सं0 145/2022 धारा 411, 414 भादवि, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*धमड़ी धरिकार पुत्र श्यामनारायण धरिकारः-*
*01.* मु0अ0सं0 124/2020 धारा, 380, 411, 457 भादवि, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*02.* मु0अ0सं0 98/2020, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*03.* मु0अ0सं0 145/2022, धारा 411, 414 भादवि, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
*01.*  प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*02.*  उ0नि0 विनोद कुमार यादव, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*03.*  उ0नि0 चन्द्रभान सिंह, चौकी प्रभारी रेणुसागर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*04.*  हे0का0 श्रवण प्रजापति, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*05.* आरक्षी अभिमन्यु पाण्डेय, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*06.* आरक्षी नितेश सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*07.* आरक्षी अजय वर्मा, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*08.* आरक्षी राविन्स तिवारी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*09.* आरक्षी सचिन सिंह, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
*10.* आरक्षी तरुण कुमार, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
Attachments area
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here