वांछित 03 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
983

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी – थाना ईसानगर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 150/2023 धारा 302/323/324/504/506/34 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट में वांछित 03 नफर अभियुक्तों 1. लायकराम पुत्र बैजनाथ निषाद 2. वीरपाल पुत्र बैजनाथ निषाद 3. तिलकू उर्फ तिलकराम पुत्र वीरपाल सर्व निवासीगण ग्राम चकपहा थाना ईसानगर को सिसैया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ की गई तो पूछने पर बताया कि दिनांक 15.04.2023 को सुबह मेरे गांव के दीनबन्धु व मटरू पासी से खेत के मेड़ को लेकर विवाद हो गया था विवाद में हम लोगों ने लाठी व भाली लेकर मटरू, मटरू की पत्नी मीना, दीनबन्धु व प्रमोद के साथ मारपीट किया था जिसमें वीरपाल ने लाठी से मटरू की पत्नी मीना, मटरू दीनबन्धु व प्रमोद को मारा पीटा तथा लायकराम ने भाली को दीनबन्धु के पेट में घौंप दिया था जिससे ईलाज के दौरान ट्रामा सेंटर लखनऊ में दीनबन्धु की मृत्यु हो गयी थी। बाद में विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताये गये स्थान से उनकी निशादेही पर आलाकत्ल बरामद किये गये। अभियुक्त वीरपाल द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 अदद लाठी व अभियुक्त लायकराम द्वारा बताये गये स्थान से उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद भाली को बरामद किया गया है। तथा अभियुक्तगण को गिरफ्तार करके नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here