हमीरपुर में फर्जी विधायक बनकर अवैध वसूली करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

0
152
हिफजुर्रहमान जिला संवाददाता अवधनामा
हमीरपुर :दिनांक 30.06.2022 की रात्रि प्र0नि0 कोतवाली सदर हमीरपुर को सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की गाड़ी के साथ 02 लोग रानी लक्ष्मी बाई चौराहा कोतवाली सदर पर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे हैं, उपरोक्त सूचना पर को0 सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संज्ञान में आया कि 02 व्यक्तियों द्वारा मौरम के ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है। इस संबंध में दबिश देकर संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ने की कोशिश की गई इसी दौरान मौका पाकर दोनों व्यक्ति स्कार्पियो में सवार होकर भागने लगे तो हमराही आरक्षी द्वारा इनको रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों द्वारा हमराही आरक्षी के ऊपर गाड़ी चड़ा कर जान से मारने का प्रयास किया गया।
पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों का पीछा कर यमुना पुल से पहले रोक कर तलाशी ली गई जिसमें सवार 02ज अभियुक्तों के कब्जे से 01-01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01-01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ व जामा तलाशी से (31,000/- रु व 40,490/- रु) कुल 71,490/- रुपए बरामद किए गए। इस संबंध में अभियुक्तों से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा बताया गया कि यह धन उन्होंने ट्रकों की अवैध वसूली से अर्जित किया है, दोनों लोग स्कॉर्पियो गाड़ी पर विधायक विधान परिषद लिखवाए हुए हैं तथा हूटर भी लगवाए हैं साथ ही यह भी बताया गया वह फर्जी विधायक बनकर काफी लंबे समय से अवैध वसूली का कार्य कर रहे हैं तथा उनके खुद के दो ट्रक अवैध मोरंग लेकर उनके पीछे आ रहे हैं।
इसी क्रम में राठ चौराहे पर चेकिंग कर रहे खनिज निरीक्षक व पुलिस टीम को देखकर दो संदिग्ध ट्रक चालक मौरम के साथ ट्रक रोड पर खड़ा कर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए जिसके संबंध में ट्रक नंबर (UP77 AN5161 व UP78 DT3535) के माध्यम से की गई जांच में यह तथ्य संज्ञान में आए है कि दोनों ट्रक के पास खनिज परिवहन के कोई भी वैध कागजात नहीं है तथा अवैध रूप से ओवरलोड कर मोरम का परिवहन किया जा रहा है। पूर्ण घटना क्रम के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर व खान एवं खनिज निरीक्षक हमीरपुर की तहरीर के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध अलग-अलग कुल 05 अभियोग पंजीकृत कराए गए हैं जिनका विवरण निम्नवत है:-
*पंजीकृत अभियोगों का विवरण-*
1) मु0अ0सं0-179/22, धारा-379/411 IPC, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम तथा    3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उ0ख0(परिहार) नि0
2)मु0अ0सं0-180/22, धारा 379/411 IPC, 4/21 खान एवं खनिज अधि0 व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उ0ख0(परिहार) नि0
3)मु0अ0सं0-181/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
4)मु0अ0सं0-182/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
5)मु0अ0सं0-183/22, धारा 171/384/419/420/467/468/484/307/411 आईपीसी
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-*
1) अनिरुद्ध सिंह पुत्र श्याम कुमार सिंह निवासी 532 वार्ड-1 किदवई नगर थाना किदवई नगर दक्षिणी, कमिश्नरेट कानपुर नगर
2) निर्भय सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी 532 वार्ड-1 किदवई नगर थाना किदवई नगर दक्षिणी, कमिश्नरेट कानपुर नगर
*गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगीः-*
1) एक स्कॉर्पियों वाहन UP78 EW0007
2) 02 अवैध तमंचा/02 कारतूस 315 बोर
3) नगद 71,490/- रुपए
4)एक मोबाइल OPPO
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1) प्र0नि0 कोतवाली दुर्ग विजय सिंह
2) कां0 विनोद कुमार
3) कां0 अभिषेक तिवारी
4) कां0 अभिषेक कुमार शर्मा
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here