“गुरु की गोलक गरीब का मुंह ??”

0
797

अवधनामा संवाददाता

कानपुर गुरु नानक देव ने अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान में देने की रीत चलाई थी जिससे जरूरतमंद लोगों का भला हो सके परंतु आज के गुरुद्वारों में बैठे मठाधीश गुरु की गोलक पर ही कब्ज़ा किये बैठ हैँ वर्चस्व की लड़ाई में गुरु की गोलक पर भी कानून का ताला लगवा दिया है जिसका उदाहरण गुरद्वारा बाबा मोहन सिंह द्वारा स्थापित गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ का विवाद आपके सामने है यहां पर छह गोलक जो नोटों से भरी हुई है उन पर चद्दर डालकर ढक दिया गया है जैसा कि रीज़र्व बैंक का आदेश है कि कुछ दिनों में ही 2000₹के नोट कागज हो जाएंगे बाजार में कोई वैल्यू नहीं रहेगी गोलक में भी कई 2000 के नोट होंगे और अगर तब तक इस विवाद का निर्णय नहीं आया तो वह भी कागज के टुकड़े हो जाएंगे जिन लोगों ने दान स्वरूप 2000 के नोट दिए था की पैसे के लिए कौम की भिलाई में लगाया जाए परंतु आपसी विवाद के कारण इनका उपयोग नहीं हो पा रहा है मेरी वहां के प्रबंधकों से निवेदन है कि आपस में बैठकर बीच का रास्ता निकालें जिसे 2000 को नोट खराब होने से बचा जा सके लोगों की भलाई में लगाया जा सके कवलजीत सिंह मानू मेंबर: कमेटी गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here