पालिकाध्यक्ष सहित चार लोगो पर दर्ज मुक़दमे में विवेचना शुरू पालिकाध्यक्ष सहित सभी आरोपी फरार
हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे के जुगाड़ में लगे हुए है आरोपी
विवेचक सीओ टाण्डा ने विवेचना शुरू करने के साथ ही घटना स्थल का किया निरीक्षण
टाण्डा अम्बेडकरनगर।नगर पालिका परिषद टाण्डा में स्लाटर हॉउस घोटाला प्रकरण में टाण्डा कोतवाली में पालिकाध्यक्ष अधिशाषी अधिकारी अवर अभियंता व सम्बन्धित क्लर्क के विरुद्ध धोखाधड़ी व भ्रस्टाचार के दर्ज मुक़दमे में विवेचक सीओ टाण्डा बीके श्रीवास्तव ने घटना स्थल स्लाटर हॉउस का निरीक्षण कर नक्शा नजरी बनाया।भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष न्यायालय गोरखपुर में दर्ज रिपोर्ट की प्रति भेजने के बाद सीओ टाण्डा ने विवेचना आज से शुरू कर दिया है।जिसमे अबतक मिल रहे प्रथम दृष्टया साक्ष्यो में पालिकाध्यक्ष दोषी माने जा रहे है जिसमे उनकी गिरफ़्तारी कभी भी हो सकती है।जबकि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पालिकाध्यक्ष फरार चल रहे है।सूत्रो से ज्ञात हुआ है की वे लखनऊ में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओ से अपने अरेस्ट स्टे लेने के चक्कर में लगे हुए है।
भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा लगने के कारण अम्बेडकरनगर के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी का जुरडेक्शन न होने के कारण एफआईआर की प्रति विशेष वाहक द्वारा स्पेशल न्यायालय भ्रस्टाचार निवारण गोरखपुर भेजी गई थी ।प्रति न्यायालय में रिसीव होने के बाद आज सीओ टाण्डा उक्त विवेचना में मामूर हुए है और उन्होंने सर्व प्रथम घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है जहाँतक साक्ष्य संकलन का मामला है तो एफआईआर की तहरीर के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी जिसमे एसडीएम टाण्डा एसडीएम अकबरपुर व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शामिल थे जाँच रिपोर्ट की प्रति दे दी गई है।
सीओ टाण्डा वीके श्रीवास्तव ने कहा की आज से विवेचना की शुरुआत हो गई है जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार करने सम्बन्धी हुकुम तहरीरी कोतवाली टाण्डा पुलिस को भेजी जायेगी ।ज्ञातव्य हो की नगर पालिका टाण्डा द्वारा राष्ट्रीय हरित प्रधिकरण एनजीटी का मानक पूरा किये बगैर पालिका ने बिना टेण्डर बिना वर्क आर्डर बिना किसी प्रस्ताव के स्लाटर हॉउस का निर्माण व उसकी नीलामी करके धोखाधड़ी करके बाद में प्रस्ताव बनाने आदि सम्बन्धी मामले अख़बारो व इलेक्ट्रानिक मिडिया में आने के बाद जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने स्लाटर हॉउस घोटाले का संज्ञान लेकर 3 सदस्यीय जाँच टीम गठित कर जाँच कराया था जाँच कराने के बाद बीते शुक्रवार की देर रात्रि में जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार टाण्डा प्रभाकर त्रिपाठी ने कोतवाली टाण्डा में नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष हाजी इफ़्तेख़ार अंसारी अधिशाषी अधिकारी आरडी वाजपेयी अवर अभियंता राकेश चन्द्र गुप्ता सम्बंधित लिपिक सुरेश पाण्डेय के विरुद्ध मु अ स 64/17 धारा 419 ,420 ,467 ,468 ,471, 409 आईपीसी व 13(2) भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया था ।
उक्त प्रकरण में न्यायालय में एफआईआर की भेजी जाने वाली प्रति सीजेएम न्यायालय अम्बेडकरनगर शनिवार को भेजी गई थी लेकिम जुरडेक्शन न होने के कारण बीते सोमवार को एफआईआर की प्रति विशेष वाहक द्वारा स्पेशल न्यायालय भ्रस्टाचार निवारण गोरखपुर भेजे जाने के बाद आज मंगलवार से विवेचना शुरू हो गई है।
Also read