होली मिलन समारोह में उड़ा गुलाल,होली गीतों पर झूमे लोग ।।

0
226

बेलरायां खीरी–शिव मंदिर पर होली की सुबह कस्बे के लोगों ने बड़ी ही धूम-धाम से मनाया होली मिलन समारोह व सुन्दर कांड पाठ, जिसमें मौजूद लोगों ने पहले साप्ताहिक सुन्दर कांड में भाग लेकर राम भक्त हनुमान के गुन गान किये उसके बाद एक दूसरे के अमीर गुलाल लगाकर ढोलक की थाप पर होली गीत गाते हुए खूब थिरके इस खुशनुमां माहौल में एक दूसरे को गले मिलते देख लोगों में गंगा जमुनी तहजीब की यादें ताजा हो गई
स्थानीय कस्बा बेलरायां कुशाही में शिव मंदिर पर आज तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह से ही होली मिलन समारोह के आयोजन में कस्बे के लोगों का  आना शुरू हो गया पंडित कृष्ण कुमार कलित जी ने आयोजन की बागडोर सम्भालते हुए अपने सरल स्वभाव तथा साफगोई बात करने में दूर-2 तक मशहूर ने होली मिलन समारोह में ऐसा रंग जमाया की हिन्दू-मुस्लिम एकता व भाईचारे का प्रतीक होली त्यौहार के बाद होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगों के दिलों में गंगा जमुनी तहजीब की यादें ताजा करदी उपस्थित लोगों ने महाराज कलित जी के होली गीत व ढोलक की थाप पर थिरकने को मजबूर हो गए,वही महराज ने सभी को संकल्प दिलाया कीहर वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन कराया जाये। इस मौके पर सरजू सहकारी चीनी मिल के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जी पांडे ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि होली का त्यौहार भाई-चारे का प्रतीक है इस त्यौहार में लोगों को बुराइया त्याग कर अच्छाइयों के प्रति द्रंणसंकल्पित होना चाहिए कार्यक्रम के आयोजक विनय जायसवाल (अन्नू), ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में भाई चारे का प्रतीक होते हैं

 

इस मौके पर श्री माता प्रसाद जी ,विवेक जायसवाल (दीपू) , राजेश सोनी, राजेश यादव,राजेश तोमर , शम्भू जायसवाल , सुनील तोमर ,बृजेश प्रताप सिंह,उमेश तोमर,विजय वर्मा,रोहित वर्मा,प्रहलाद वर्मा , छोटे लाल गुप्ता,मुनेश गुप्ता,सुरेश गुप्ता,राम यतन सिंह,रामरतन श्रीवास्तव ,महेश मिश्रा,सुरेश चंद्र सक्सेना ,मोनू गुप्ता,शराफत अली,अहमद हुसैन,शकील अहमद,शिवा जायसवाल, अभिषेक वर्मा (नीरज), चुन्ना खान, इखलाक अहमद,शरीफ खान,धीरज वर्मा , रोहित यादव , निर्भय जायसवाल (बिशू),अक्षत सिंह,उपेन्द्र अवस्थी,अमित वर्मा,आकाश वर्मा,अनमोल वर्मा गाँधी ग्रुप के सभी सदस्य ,आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन पर सुच्छम जलपान कराकर आशीर्वाद स्वरूप मिठाई वितरित की गई

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here