होली पर शोभा यात्रा के दौरान सीएम योगी को फिर माला पहना कर स्वागत करने की तैयारी में मुस्लिम समुदाय

0
201
होली पर शोभा यात्रा के दौरान सीएम योगी को फिर माला पहना कर स्वागत करने की तैयारी में मुस्लिम समुदाय
गोरखपुर। मुख्यमंत्री बनने के पहले तक योगी आदित्यनाथ को कट्टर छवि वाला हिन्दू नेता माना जाता था लेकिन पिछली होली के दिन ऐतिहासिक घटनाक्रम में तब सदर सांसद रहे योगी आदित्यनाथ का मुस्लिम समुदाय द्धारा रेती के पुल पर शोभा यात्रा के दौरान माला पहना कर ज़ोरदार स्वागत किया गया था। बताते चले कि वकील अहमद के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने होली के अवसर पर योगी आदित्यनाथ को शोभा यात्रा के दौरान माला पहनाया था और उसके दूसरे दिन तोतामैना शाह की मजार पर चादर चढ़ा कर उनके मुख्यमंत्री बनने की दुआ की गई थी।
इस सम्बंध में वकील अहमद ने बताया कि अपनी गंगा जमुनी तहज़ीब को दोहराते हुए इस बार भी होली के दौरान निकलने वाली शोभा यात्रा पर रेती के पुल पर मुस्लिम समुदाय ने योगी जी को माला पहनने और स्वागत की तैयारी कर रखी है। तब हमने अपने सांसद को माला पहनाया था लेकिन इस बार हम अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री को माला पहनाएंगे।
मन्नवर रिज़वी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here