हमेशा के लिए डिलीट करना है अपना फेसबुक अकाउंट तो पढ़े यह खबर

0
112
हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे 9918956492—- 

फेसबुक एक लत है। क्या आप भी Facebook की लत से छुटकारा पाना चाहते हैं और कई बार आप अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर चुके हैं। और क्या आप अपने फेसबुक अकाउंट को स्थायी तौर पर डिलीट करने का तरीका खोज़ रहे हैं? आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करें।

ऐसे कई सारे कारण हो सकते हैं जिसकी वज़ह से आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहें। हो सकता है कि आप अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित हों या आप सोशल मीडिया पर व्यतीत होने वाले अपने समय को बचाना चाहते हों। कारण चाहें जो भी हो, लेकिन फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना बहुत कठिन नहीं है।

फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना एक गंभीर मसला है। इसलिए अगर आप अपना अकाउंट डिलीट करने जा रहे हैं तो उससे पहले इन बातों को ध्यान में रखें:

  • फेसबुक पर डिलीट की रिक्वेसेट जाने के बाद फेसबुक कुछ दिनों के लिए अकाउंट डिलीट करने की प्रकिया में देरी करता है। और अगर इस ग्रेस पीरियड के दौरान आप लॉगइन करते हैं तो अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया को रद्द कर दिया जाता है।
  • एक बार डिलीट होने के बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट को दोबारा एक्सेस नहीं कर सकते।
  • सिस्टम से बैकअप से आपका पूरा डेटा डिलीट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है। हालांकि, इस दौरान आप फेसबुक पर किसी तरह की जानकारी को एक्सेस नहीं कर सकते।
  • कुछ चीजें फेसबुक पर आपके अकाउंट में स्टोर नहीं होतीं, जैसे कि आपके दोस्तों को भेजे गए मैसेज- ये एक्टिव ही रहेंगे।
  • कुछ कंटेट जैसे कि लॉग रिकॉर्ड्स, फेसबुक के डेटाबेस में रहेगा, लेकिन आम यूज़र उसे नहीं देख पाएंगे।

लेकिन सबसे ज़्यादा जरूरी है कि अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से पहले, अपने पूरे डेटा को फेसबुक से डाउनलोड कर लें। फेसबुक डेटा को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:

  • इसके लिए सबसे पहले फेसबुक पेज पर सबसे ऊपर दांयें कोने में बने अकाउंट मेन्यू में जाएं।
  • इसके बाद जनरल अकाउंट सेटिंग में सबसे नीचे, ‘डाउनलोड ए कॉपी ऑफ योर फेसबुक डेटा’ पर क्लिक करें।
  • और फिर स्टार्ट माय आर्काइव का विकल्प चुनें। इसके बाद आपके फेसबुक डेटा की एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

फेसबुक अकाउंट को स्थाई तौर पर डिलीट करने का तरीका:

  • फेसबुक पेज पर सबसे नीचे दिख रहे हेल्प विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर ‘मैनेजिंग योर अकाउंट’ टैब पर क्लिक करें, फिर वहां दिख रहे ‘डीएक्टिवेट ऑर डिलीट माय अकाउंट’ पर क्लिक करें
  • फेसबुक की गाइडलाइंस में दिख रहे ‘लेट अस नो विकल्प’ पर क्लिक करेंगे तो आप अपने फेसबुक पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, जहां आपको डिलीट माय अकाउंट का विकल्प दिखेगा।

अब इस विकल्प पर क्लिक करें। हो गया आपका अकाउंट डिलीट।

इसके अलावा

सीधे https://www.facebook.com/help/delete_account लिंक पर जाकर भी अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=YLlPJE-deBw


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here