स्वच्छ भारत को लोग सेल्फी भारत बना रहे ,क्यों कि- नुक्कड़ नाटक का संदेश
स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रोथ ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के जरिये साफ़ सफाई का अभियान चलाया गया। इस प्रस्तुति के जरिये यह सन्देश देने का निर्णय रहा कि लोगों को दिखावटी का साफ सफाई नहीं करनी चाहिए बल्कि उसके प्रति सही व स्वच्छ मन के साथ ही अपने आस पास भी सफाई करने सपथ लेनी चाहिए।
लखनऊ हजरतगंज के जीपीओ गांधी प्रतिमा पर स्वच्छ भारत अभियान इ तहत ग्रोथ ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। इसके माँध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि लोग सड़को पर न थूके साथ ऐसी किसी प्रकार काम न करे जिससे से की लोगों मन को आहात पहुंचे।
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष कोलंबस कुमार ने बताया कि आज के समय में लोग सफाई के नाम पर खुद की पब्लिसिटी करवाना चाहते है।
लोगो को यही जरुरी लगता है कि वह सफाई के नाम पर अपने आप को हाइलाइट बना सके।
आगे बताया कि आज के नेता सफाई के नाम पर तो वोट मांगने व सत्ता में हाशिल करने का जरिया बना रखे है जो कही न कही बहुत गलत है।
Also read