सेवा से हटाए गए जिला महिला अस्पताल के सफाई कर्मी, किया आत्मदाह का प्रयास

0
212

join us 9918956492
सेवा से हटाए गए जिला महिला अस्पताल के सफाई कर्मी, किया आत्मदाह का प्रयासमहिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर निकाले गए कर्मियों ने सेवा बहाली के एवज़ में लगाया 15-15 हज़ार घूस मांगने का आरोप

अवधनामा ब्यूरो
——————–

गोरखपुर। मंगलवार की सुबह जब एडी हेल्थ डॉ0 पुष्कर आनंद जिला महिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण पर थे तो उसी दौरान वहां एजेंसी के माध्यम से कार्यरत सफाई कर्मियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस बीच दो सफाई कर्मियों ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का भी प्रयास किया उनका आरोप था कि पिछले 10 12 वर्षों से अस्पताल में साफ सफाई का कार्य कर रहे हैं ।

https://youtu.be/gFk3Zfx9TcM

30 अप्रैल को अचानक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ए0के0 गुप्ता ने उन को सेवा समाप्ति का फरमान सुनाते हुए बताया कि 1 मई से दूसरी एजेंसी के माध्यम से दूसरे सफाई कर्मियों से काम कराया जाएगा । इसके बाद से इन कर्मियों ने एडी हेल्थ के दौरे पर आने के बाद हंगामा शुरू कर दिया । इस बीच एडी हेल्थ डॉ पुष्कर आनंद अस्पताल का दौरा बीच में छोड़कर ही वापस चले गए। इसके बाद इन कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का रुख किया जहां पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपनी फरियाद सिटी मजिस्ट्रेट जेपी श्रीवास्तव के सामने रखा। वहाँ इन कर्मचारियों ने बताया कि  अस्पताल में साफ सफाई के लिए 24 कर्मचारी  नियुक्त तेल  जिनमें से 10 को वापस काम पर  नई एजेंसी के माध्यम से रख लिया गया है एक कर्मचारी की पूर्व मृत्यु हो गई है  और 13 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है । जिला महिला अस्पताल के आंदोलित इन कर्मियों ने बताया कि  उनसे सेवा बहाली के एवज में 15 -15 हज़ार की मांग की गई थी । सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला महिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ए0के0 गुप्ता को तलब किया। इसके बाद ऐसा इसी ने बताया कि जिन कर्मियों की सेवा समाप्त की गई है उनको एजेंसी से वार्ता के उपरांत कार्य पर वापस ले लिया जाएगा।

https://youtu.be/Y3TogvccihI

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here