सीएचसी में बुखार से बुजुर्ग महिला की मौत,पाँच घंटे पङा रहा शव

0
245
सीएचसी में बुखार से बुजुर्ग महिला की मौत,पाँच घंटे पङा रहा शव
मोहनलालगंज। पन्द्रह दिनो से बुखार पीडिता बुजुर्ग महिला को परिजन हालत बिगङने पर  एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लेकर पहुँचे लेकिन बुजुर्ग की साँसे थम चुकी थी।डाक्टर से बुजुर्ग महिला को घर ले जाने के लिये कोई वाहन अस्पताल में उपलब्ध होने की बात कही लेकिन डाक्टर ने वाहन ना होने की बात कही जिसके बाद बुजुर्ग का शव पाँच घन्टे सीएचसी में स्ट्रेचर पर पङा रहा।जिसके बाद मृतका का बेटा लखनऊ से शव वाहन लाकर माँ के शव को वाहन से लेकर गया।
पीजीआई के कल्ली पश्चिम निवासी गुडिया ने बताया कि उनकी सास शान्ती देवी को पिछले पन्द्रह दिनो से बुखार आ रहा था।जिनका इलाज मोहनलालगंज सीएचसी पर चल रहा था।रविवार सुबह हालत बिगडी तो परिजनो ने एम्बुलेन्स बुलायी और सीएचसी लेकर निकले पर बुजुर्ग शान्ती की एम्बुलेंस में ही अस्पताल गेट पर मौत हो गयी एम्बुलेंस चालक शव को सीएचसी गेट पर उतारकर चलता गया।  इसके बाद परिजन शव को ले जाने के लिये सीएचसी में मौजूद डाक्टर से सम्पर्क किया तो वहां कोई व्यवस्था न होने का हवाला देकर वापस कर दिया इसके बाद मृतका का बेटा पप्पू मोहनलालगंज कस्बा आया जहां पर भी कोई शव को ले जाने को तैयार नही हुआ। इस बीच बुजुर्ग का शव करीब पांच घन्टो तक सीएचसी के गेट पर स्टेचर पर पडा रहा।वही दोपहर बाद लखनऊ से शव वाहन लेकर  सीएचसी पहुँचकर माँ का शव उसमें रख कर उन्नाव जनपद स्थित घर जाने के लिये निकला
वही सीएचसी अधीक्षक कैलाश बाबू ने बताया सीएचसी पर शव भेजने की कोई व्यवस्था नही है।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here