JOIN US-9918956492——————————————————–
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े—————————————
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राइवेट अस्पताल भेजने वाली प्रसूता का सामान्य प्रसव मामले मे जांच शुरू
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रसूता को गम्भीर बता कर निजी अस्पताल भेजने के बाद सामान्य प्रसव होने के बाद प्रसूता के परिजनो ने सीएचसी की महिला डाक्टर से नाराज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों शिकायत की फिर अधिकारियो ने महिला चिकित्सक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिसे लेकर सीएचसी स्टाफ में खडबडी मची हुयी है। निगोहां के उतरावां निवासी मनोज कुमार की प्रसव पीड़ा से कराह रही पत्नी नीलम को दो दिन तक दौड़ाने के बाद बुधवार की सुबह सीएचसी स्टाफ ने सीजेरियन डिलीवरी की जरुरत बताकर वापस लौटा दिया था। जिसके बाद मोहनलालगंज के निजी अस्पताल में नीलम का सामान्य प्रसव कराया गया था। ‘हिन्दुस्तान’ में गुरुवार को मामला उजागर होने के बाद सीएचसी अधीक्षक डॉ0 शिवचरन हेम्ब्रेम ने सीएचसी पर सीजेरियन डिलीवरी की सुविधा होने के बावजूद प्रसूता को लौटाने के मामले को लापरवाही मानते हुए ऑन ड्यूटी महिला चिकित्सक को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। अधीक्षक ने बताया संतोषजनक जवाब न मिलने पर सीएमओ को रिपोर्ट भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट——————————-
——————————————————————————————————————–
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read