सस्ते में होगा कैंसर का इलाज

0
132

join us 9918956492
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में देश ही नहीं दुनिया के सबसे अनूठे पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया है. इस इंस्टीट्यूट में जड़ी-बूटियों पर रिसर्च होगा और फिर उनसे आयुर्वेदिक औषधियां तैयार की जाएंगी. इन आयुर्वेदिक दवाओं को बेहद वैज्ञानिक तरीके से तैयार किया जाएगा.

 200 करोड़ की लागत से बने इस पतंजलि अनुसंधान संस्थान व हर्बल पार्क को बनने में दो साल लगे हैं. यहां अत्याधुनिक मशीनों के जरिये आयुर्वेदिक दवाओं का उत्पादन किया जाएगा. संस्थान में जड़ी-बूटियों पर शोध कार्य भी किया जाएगा. शोध कार्य के लिए आधुनिक मशीनें मंगाई गई हैं.

उत्तराखंड को जड़ी-बूटियों के लिए जाना जाता है और बाबा रामदेव ने अपने हर्बल पार्क में ही जड़ी-बूटियों के पौधे लगा रखे हैं, जिससे दवाएं तैयार की जाएंगी. इन दवाओं को सबसे पहले प्रयोगशाला में टेस्ट किया जाएगा और उसके बाद अलग-अलग जानवरों पर इन दवाओं का प्रयोग कर देखा जाएगा. सफलता मिलने पर इसे आसपास के लोगों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट में कैंसर जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारियों का इलाज करने वाली प्राकृतिक आयुर्वेदिक दवाएं तैयार की जाएंगी. जाहिर है आयुर्वेद के जरिये कैंसर का इलाज दूसरी पद्धति के मुकाबले सस्ता भी होगा.

इस इंस्ट्यूट में वर्ल्ड लेवल की 8 लैब्स हैं. इनमें एक साथ विभिन्न बीमारियों के इलाज पर शोध कार्य किया जा सकता है. भविष्य में आवश्यकतानुसार इनके विस्तार की भी योजना है. शोध उपयोग किए जाने वाले प्राणियों के लिए संस्थान में अलग से एनिमल हाऊस का भी निर्माण कराया गया है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here