सरकारी जमीन पर कब्जा कर दबंग करा रहा अवैध निर्माण

0
182
सरकारी जमीन पर कब्जा कर दबंग करा रहा अवैध निर्माण
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के गाँवो में बेशकीमती सरकारी जमीनो पर नजर गङाये भूमाफिया सहित दबंग लोग प्रशासन की सख्ती के बाद भी राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से अवैध कब्जा किये जाने से बाज नही आ रहे ओर मोहनलालगंज तहसील प्रशासन अवैध कब्जो को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है।
तहसील क्षेत्र के दयालपुर के मजरा बाजपेईखेङा गाँव में रविवार को गाँव के एक दबंग ने जबरन सरकारी अभिलेखो में बजंर दर्ज जमीन पर गड्ढे खोदकर अवैध निर्माण शुरू कर दिया गाँव के कुछ लोगो  सहित एक महिला ने रास्ता बन्द करने का विरोध किया तो दबंग मारपीट के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे।महिला ने कन्ट्रोल रूम के सौ नम्बर पर फोन कर अवैध कब्जे के साथ दबंगो द्वारा मारपीट किये जाने की सूचना दी लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुँची।वही ग्रामीण सोमवार को अवैध कब्जे के मामले की लिखित शिकायत एसडीएम से कर सरकारी जमीन से दबंग का अवैध कब्जा हटाने जाने की माँग करेगे।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here