अवैध जमीनों कब्जे को किया जाएं खाली
लखनऊ नयी सरकार बनने के बाद से ही अफसरशाही में बदलाव देखने को मिलने लगा है. शासन के आदेश के बाद अधिकारी हाई अलर्ट पर है. जो काम सालों से नहीं हो पा रहे थे वो काम अब होने की उम्मीद हो गयी है। सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने के लिए टीमें गठित कर दी गयी है. कल ही शासन से आदेश आया था की जितनी भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे है उनको या तो खाली करा दिया जाए या फिर उसकी लिस्ट बनाकर २७ मार्च तक डीएम के पास दाखिल कर दी जाए। इसके साथ ही यह भी बताया जाए की आज तक कब्जे हटाने के लिए क्या कार्यवाही की गयी. इस आदेश के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है और इस सम्बन्ध में टीमें बनाकर कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है
सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने के लिए टीमें गठित
Also read