समय पर ऑफ़िस नहीं आने वाले अफ़सरों शामत

0
193

यूपी में समय पर ऑफ़िस नहीं आने वाले अफ़सरों शामत, सरकार बनते ही कार्यवाई: भाजपायूपी में 19 मार्च को नई सरकार का गठन हो जाएगा। इससे पहले ही बीजेपी ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए हैं। अफसरों से कहा गया है कि वे सोमवार से वक्त पर ऑफिस पहुंचे। ऐसा नहीं होने पर उनपर एक्शन लिया जाएगा। यूपी के चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर ने इस नियम के सख्ती से पालन को लेकर अफसरों को ताकीद दी है। सभी अफसरों को भेजा गया है ऑर्डर… – मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को सभी सेक्रेटरीज, प्रिंसिपल और एडिशनल सेक्रेटरीज और एडिशनल चीफ सेक्रेटरीज समेत डिपार्टमेंटहेड्स को ऑर्डर भेजा। – इसमें साफ तौर पर कहा गया है, “नई सरकार बनने जा रही है। सरकार की पॉलिसीज और मैनिफेस्टो में किए गए वादों को एक तय वक्त में पूरा किया जाना है।” – “मुझे उम्मीद है कि आप सभी (सीनियर अफसर) इस बात को अपने सबॉर्डिनेट्स को बता देंगे। 20 मार्च से सभी सरकारी इम्प्लॉइज सोमवार से टाइम पर ऑफिस पहुंचे और अपनी जिम्मेदारियों को समझ लें।” – “इसमें किसी भी तरह की हीला-हवाली होने पर सीरियस एक्शन लिया जाएगा।” मोदी मिशन को पूरा करने में लगे हैं अफसर – सरकार के गठन से पहले ही अफसर मिशन मोदी को पूरा करने में जुटे हैं। – भटनागर ने डिपार्टमेंट्स के प्रमुखों की मीटिंग ली और मौजूदा स्कीम्स की अपडेटेड रिपोर्ट बनाने को कहा है। – हालांकि अफसर ये भी मानते हैं कि अखिलेश सरकार की चल रही कई योजनाएं मसलन 1.5 करोड़ स्मार्टफोन देना, समाजवादी पेंशन स्कीम, राम मनोहर लोहिया आवास योजना और कन्या विद्या धन योजना आगे न चल पाएं। क्या है बीजेपी का प्लान? – नरेंद्र मोदी ने अपने कैम्पेन में साफ किया है कि कैबिनेट की पहली मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। – साथ ही दो हफ्ते के भीतर गन्ने का बकाया दे दिया जाएगा और सभी बूचड़खाने बंद कर दिए जाएंगे। – बीजेपी ने मैनिफेस्टो में वादा किया है कि सभी काम वक्त पर पूरे कर लिए जाएंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here