सफारी कार की भिड़ंत में चार जख्मी

0
159
सफारी कार की भिड़ंत में चार जख्मी
मोहनलालगंज।निगोहां के हरवंश खेडा नर्सरी मोड़ के पास लखनऊ से रायबरेली जा रही कार में नर्सरी मोड़ से सड़क पार कर रही एक सफारी ने कार में जोरदार टक्कर मार दी जसमे कार में सवार 2 महिलाओं  समेत चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं सफारी चालक मय वाहन मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां महिला की हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
मंगलवार शाम रायबरेली जिले के लोधारी कोठी के रहने वाले  देव दत्त सिंह अपने परिवारीजन के साथ अपनी  कार से पास के ही रहने वाले चालक अभय तिवारी के साथ  लखनऊ से रायबरेली अपने घर जा रहे थे। तभी निगोहां के हरवंश खेडा के नर्सरी मोड़ से सड़क पार कर रही एक सफारी ने इनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे कार में सवार देवदत्ति सिंह 30, राजवती 50 ,अजीत सिंह40, व चालक अभय तिवारी गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं सफारी चालक मय वहन मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां राजवती की हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here