BRIJENDRA BAHADUR MAURYA
सकारात्मक भावना विकसित करने वाला प्रयास; ए.ऍफ़.टी. बार
“सफाई-संदेश-यात्रा” अभियान में अन्य बार भी आयें, ए.ऍफ़.टी.बार के साथ: विजय कुमार पाण्डेय
आर्म्ड फोर्सेस ट्रिब्यूनल बार एसोसिशन, लखनऊ के अधिवक्ताओं ने बार के जनरल सेक्रेटरी विजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 13 मई को “सफाई-संदेश-यात्रा” निकाली, यात्रा में शिरकत करने वाले अधिवक्ताओं ने ‘नील-मथा’ की सैनिक-बस्तियों, सडकों और गलियों में एकत्र गन्दगी और जाम पड़ी नालियों की साफ-सफाई की एवं “सन्देश-यात्रा” सम्बन्धी पर्चों का वितरण भी किया और सेवानिवृत एवं सेवारत सैनिको की समस्याएं और सलाह को सुना. बार के महामंत्री विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से समाज, अधिवक्ता और अन्य बारों के मध्य यह संदेश सम्प्रेषित करने की कोशिश की गयी कि अधिवक्ता समाज के सन्दर्भों का वाहक है और, बार इन सन्दर्भों को परिभाषित कराने वाली एक संस्था मात्र है यदि बार की कार्यप्रणाली में समाज के विषय, समस्याएं और आवश्यकताएं शामिल नहीं की जाती हैं तो वह अपने सामाजिक उत्तर-दायित्वों को निभाने में असफल रह जाएगी जो कि वर्तमान समय में हो रहा है.
जनरल सेक्रेटरी विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में अधिवक्ता-समाज के प्रति लोगों में नकारात्मक अवधारणा विकसित हुई है इसका उत्तरदायित्व देखा जाय तो बार पर जाता है क्योंकि, उन्होंने अपने निर्धारित दायित्वों का निर्वहन नही किया और, राजनीति, ठेका-पट्टी और जमीन-जायदाद पर अवैध कब्जे जैसे अन्यान्य विषयों को पध्धति बना ली लेकिन, अब इन सन्दर्भों को अतीत की तरफ ले जाने का प्रयास हमारी बार कर रही है चूँकि हमारी बार सेना-सम्बन्धी मामलों से सम्बन्धित है इसलिए, हम सैनिकों के मध्य जाकर अधिवक्ताओं के प्रति नकारात्मक-भाव को बदलना चाहते हैं और अन्य बारों से हम अनुरोध् भी करना चाहते हैं कि उन्हें भी अपनी महती भूमिका को समझकर अधिवक्ताओं के सामाजिक-सम्मान में आए स्खलन को पुनर्स्थापित करने के लिए ए.ऍफ़.टी.बार के साथ एक अभियान के तहत शामिल होना चाहिए जिससे बार और समाज के विखरे हुए विश्वास को बहाल किया जा सके महामंत्री ने कहा की वर्तमान समय में अधिवक्ता को लोग हिकारत कि नजरों से देखते हैं यह अफ़सोस का विषय है इस सोच में विश्वास जगाकर ही हम एक स्वस्थ बार-समाज के समंध को विकसित कर सकते हैं संकल्प यात्रा में संयुक्त सचिव पी. के.शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व महामंत्री डी.एस. तिवारी पूर्व कोषाध्यक्ष आर चंद्रा रोहित कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह अरुण साहू डी.के. पाण्डेय, भानु प्रताप सिंह, विशाल भटनागर, अनुराग मिश्रा, पारिजात बेलोरा, कर्नल अशोक कुमार, वी.पी.पाण्डेय, के.के.सिंह बिस्ट, यशपाल सिंह, कर्नल राकेश जौहरी (युवा विंग के अध्यक्ष), कर्नल वाई.आर.शर्मा (संरक्षक मंडल के अध्यक्ष), कर्नल आर.एन सिंह, डा.आशीष अस्थाना, वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील शर्मा, आलोक माथुर, मुकुंद तिवारी, निशांत वर्मा, वीर राघव चौबे, राजीव पाण्डेय, रोहित सिंह, राजीव सिंह, आर.के.सिंह, संदीप शर्मा एवं एस.बी. सिंह, उमेश यादव, विभा सिंह, तारा, मो.अफजल खान इत्यादि शामिल हुए.