सपा जिला सचिव मोहम्मद असलम के आवास पर हुआ रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन

0
155
सपा जिला सचिव मोहम्मद असलम के अवास पर हुआ रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन
अम्बेडकरनगर। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ग्राम रुहियावा ऊँचेगाव में स्थित सपा जिला सचिव मोहम्मद असलम के आवास रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में गोशाईगंज विधानसभा के पूर्व विधायक अभय सिंह मौजूद रहे ।इस मौके पर पूर्व विधायक ने उपस्थित सभी रोजेदारों को ईद की अग्रिम बधाई देने के साथ ही देश मे अम्न चैन और भाईचारे के लिए प्रार्थना किया।
गोशाईगंज विधानसभा के ग्राम ऊँचेगाव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मोहम्मद असलम के आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अभय सिंह मौजूद रहे और रोजेदारों के साथ इफ्तार किया इस मौके पर पूर्व विधायक अभय सिंह ने रोजेदारों को रोजा खोलने के बाद ईद की अग्रिम बधाई देते हुए कहा की अल्लाह ने रमज़ान माह में तीस दिन रोजा रखने के इनाम के रूप में ईद का त्यौहार दिया तीस दिन रोजेदार भूखे प्यासे रहकर गरीबो की भावनाओ को समझते है साथ ही इस माह में गरीबो की मदद के लिए जकात (दान) देने का भी आदेश दिया गया है जो एक बहुत ही बेहतर कार्य है ।हम सबको भी इस पवित्र माह से सबक लेकर पूरे साल गरीबो की मदद करनी चाहिए जिससे की कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे साथ ही पूर्व विधायक अभय सिंह ने सभी को आपसी भाईचारे और एकता के साथ ईद मनाने और इस आपसी एकता भाईचारे को बनाये रखने को भी कहा इस मौके पर गोशाईगंज सपा विधानसभा अध्यक्ष सियाराम निषाद  ,  भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ राजू   ,  मोईद अहमद बँटी  ,  सैय्यद फैज़ान अहमद  , मोहम्मद अफगन , मोहम्मद अरशद   , सैय्यद मोहम्मद अहमद  , परवेज अहमद , कसीम अहमद , मोनू  सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
मिन्नतुल्लाह खान की रिपोर्ट
————————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबर
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here