सगरा सुन्दरपुर मे खोला गया मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन का कार्यालय , मनरेगा मजदूरों मे हर्ष

0
221

सगरासुन्दरपुर / प्रतापगढ़
लक्ष्मणपुर विकासखन्ड के अन्तर्गत सगरा सुन्दरपुर बाजार में मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन का कार्यालय खोला गया , जिसमे आसपास के सभी मनरेगा मजदुरो की समस्या सुनी गई और जिन मजदुरो को जॉब कार्ड नही उपलब्ध हुआ उनको जल्द से जल्द जॉब कार्ड जारी करने का और भी मजदुरो की समस्या हल करने का अस्वासन दिया गया । ये संगठन इलाहाबाद , रायबरेली फैज़ाबाद प्रतापगढ़ सहित प्रदेश के हर जिले में खोला गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनरेगा मजदूर मंडल प्रभारी इलाहाबाद संदीप नारायण रहे , उन्होने बताया कि ऐसे संगठन इलाहाबाद , रायबरेली, फैजाबाद , प्रतापगढ़ सहित अन्य जिलों मे भी खोला जाएगा जिससे किसी मजदूर को रोजी रोटी के लिए मशक्कत के साथ ही रोजगार कार्ड बनवाने जैसी समस्या से परेशान न होना पड़े | इस दौरान मनरेगा के जिला प्रभारी प्रतापगढ़ , ब्लॉक प्रभारी , अब्दुल साहिद , इरफ़ान , नयनदीप सिंह , संजय, सीमा देवी , शिवकली आदि सम्मानित क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here