सरकार बदली तो तेवर में आ गए कुछ लोग
अवधनामा ब्यूरो
———————
गोरखपुर। अभी योगी आदित्यनाथ को प्रदेश की सत्ता सम्भाले 24 घंटे भी नहीं हुए की सत्ता की हनक दिखने लगी। ताज़ा जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में तैनात एक कर्मी ने एक अल्पसंख्यक लिपिक को हड़काते हुए कहा कि सत्ता परिवर्तन हो गया है अब संभल जाओ। नेताजी सुभाषचंद बोस जिला चिकित्सालय गोरखपुर में तैनात हनुमान प्रसाद सिंह, प्रभारी अधिकारी (फार्मेसी) आज बहुत फार्म में नज़र आये और उन्होंने एक महिला अल्पसंख्यक कर्मी को खूब हड़काया। बात जब प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के पास पहुची तो प्रभारी ने दोनों को बुलाया । मजेदार बात ये है कि प्रभारी के सामने भी हनुमान प्रसाद सिंह ने कहा कि सत्ता बदल गई है।