शोहदो से परेशान होकर युवती ने लगाई फांसी

0
207
शोहदो से परेशान होकर युवती ने लगाई फांसी
कानपुर नगर, आये दिन होने वाली छेड-छाड व इसी प्रकार की महिलाओ तथा लडकियो के साथ होने वाली घटनाओं में किसी प्रकार की कमी नही आ रही है। आये दिन समाचार पत्रो में शहोदो के आंतक से परेशान युवतियो द्वारा अप्रीय कदम उठाये जाने के समाचार आते रहते है। इसी क्रम में सोमवार को थाना कल्यानपुर क्षेत्र के आदर्श नगर में रहने वाली बीएसए की एक छात्रा ने साथ पढने वाले दो छात्रो से परेशान होकर अपने घर की दूसरी मंजिल पर फांसी लगाकर जान दे दी।
थाना कल्याणपुर के आदर्शनगर क्षेत्र में एक छात्रा ने अपने ही साथ पढने वाले दो युवको से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। यवुती के पिता का काकदेव में डेंटल क्लीनिक है उन्होने ने बताया कि उनकी बेटी विश्विधालय से बीसीए द्वितीय वर्ष की पढाई कर रही थी। बताया सोमवार को वह अपनी मा से पढने की बात कहकर अपने कमरे में चली गयी थी। जब उनकी पत्नी ने पुत्री को खाने के लिए आवाज दी और जवाब न आने पर वह उसके कमरे में पहुंची तो कमरे का दरवाजा बंद पाया।
उन्होने खिडकी से झांक कर देखा तो बेटी पंखे से दुपटटे के फंदे से लटक देख रही थी, यह देखकर उनकी चीख निकल गयी। उन्होने पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पिता ने बताया कि उनकी पुत्री के साथ पढने वाले दो छात्र अनिकेत पांडे और अनिकेत दीक्षित उनकी बेटी को परेशान करते थे जिससे वह मानसिक परेशान रहती थी। इस सम्बन्ध में उन्होने 12 मार्च को रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी तथा पुत्री को रविवार को बयान के लिए भी बुलाया गया था जिसमें छात्रा ने कहा था कि वह कोई कार्यवाही नही करना चाहती। पिता ने बताया घर लौटने के बाद उनकी पुत्री तनाव में थी। घटना की सूचना पाकर सीओ कल्याणपुर राजेश पाडें फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। उन्होने बताया कि घटना की जांच की जा रही है फिलहाल युवती के कमरे से कोई सुसाइड नोट नही मिला है, परिजनो ने भी अभी तक पुलिस को तहरीर नही दी है।
सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here