राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने अन्ना हजारे को ओपेन लेटर , मोदी सरकार से लगाया सांठ-गाँठ का आरोप
किसान नेता शेखर दीक्षित का अन्ना हजारे को खुला ख़त, मोदी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई नहीं लड़े तो आपके खिलाफ करेंगे अनशन
शेखर दीक्षित ने अन्ना को लिखा पत्र, बोले- 4 साल से क्यों चुप हैं अन्ना हजारे
लखनऊ। राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने समाजसेवी अन्ना हजारे को ओपेन लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने मोदी सरकार को लेकर उन की चुप्पी पर सवाल उठाये हैं।
पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि आज किसान सर्वाधिक दुखी है। कृषि संकट में है। युवा बेरोज़गार घूम रहा है। सीमा पर रोज़ सैनिक शहीद हो रहे हैं। किसान रोज़ आत्महत्या कर रहे हैं।
नोटबंदी व जीएसटी के दुष्प्रभाव से व्यापार -व्यवसाय चौपट है। महँगाई चरम पर है। चारों और भ्रष्टाचार का बोल बाला है। .देश बेहद नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है। इसके बावजूद भी अन्ना हजारे 4 साल से मोदी सरकार के खिलाफ चुप है।
Also read